भागलपुर: जिले के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के द्वारा आज 1:30 बजे दोपहर में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजनान्तर्गत टीएनबी कॉलेजिएट इन्टर स्कूल में 12,55,100 रूपये की लागत से निर्मित योजना का उद्घाटन किया गया. सर्वप्रथम टीएनबी कॉलेजिएट इन्टर स्कूल के भागलपुर के प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह एवं पूरे विद्यालय परिवार ने विधायक को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया.
छात्र सेवा केन्द्र का किया गया उद्घाटन
विद्यालय परिवार ने विधायक निधि से निर्मित इस योजना के निर्माण हेतु विधायक का आभार प्रकट किया. पुनः विधायक अजीत शर्मा के द्वारा टीएनबी महाविद्यालय भागलपुर में विधायक निधि से 1447100 रूपये की लागत से बने कमरे का निर्माण (छात्र सेवा केन्द्र) का उद्घाटन किया गया.
विधायक अजीत शर्मा का किया गया स्वागत
टीएनबी महाविद्यालय भागलपुर के प्रधानाचार्य संजय कुमार चौधरी सहित महाविद्यालय परिवार ने विधायक अजीत शर्मा का स्वागत कर महाविद्यालय में छात्र सेवा केन्द्र के निर्माण के लिए धन्यवाद ज्ञापण किया. क्रमश: विधायक अजीत शर्मा द्वारा वार्ड सं 8 अन्तर्गत मुनीराम खेतान मध्य विद्यालय, नाथनगर में 14,99,900 की लागत से निर्मित दो वर्ग कक्ष के निर्माण योजना का उद्घाटन किया गया.