भागलपुर: विधायक अजीत शर्मा ने राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे राहत कार्यों की मॉनिटरिंग की मांग की है. उन्होंने सरकार की सभी जरूरतमंद लोगों को राशन और सहायता राशि मुहैया कराए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इसे धरातल पर ठीक ढंग से अमलीजामा पहनाएं.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान वे लगातार राज्य सरकार को आमजनों की परेशानी बताते आए हैं. ऐसे में राज्य सरकार की ये पहल सराहनीय है. उन्होंने कहा कि गरीब को राशन मुहैया कराने को लेकर मैंने लगातार सीएम को खत लिखा था. जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कल घोषणा की है, वे इसका स्वागत करते हैं.
'अभी राशन कार्ड देखने का वक्त नहीं'
अजीत शर्मा ने कहा कि अभी राशन कार्ड देखने का समय नहीं है. अभी भूखे को खाना देने का वक्त है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से एक और निवेदन करना चाहता हूं कि आपने गरीबों को राशन देने की घोषणा की है. लेकिन, सही लोगों तक पहुंचे इसके लिए एक मॉनिटरिंग टीम बनाई जाए. घोषणा पर जिलाधिकारी कुछ दिनों तक अमल करते हैं. लेकिन, धीरे-धीरे सब समाप्त हो जाता है.
अभी मिलकर काम करना होगा- कांग्रेस विधायक
मौके पर विधायक ने कहा कि मेरे पास अब तक बिना राशन कार्ड के करीब 15,000 परिवार मिलने आए हैं. जिनके पास केवल आधार कार्ड था, मुख्यमंत्री ने इनके लिए मदद की घोषणा की है इसलिए मैं धन्यवाद देता हूं. अब जरूरत है कि सही तौर पर लोगों को राशन मिलता रहे. ये आपदा की घड़ी है इसमें सभी को मिलकर काम करना होगा.