ETV Bharat / state

पहले सामूहिक दुष्कर्म... फिर समाज के ताने... नाबालिग ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - भागलपुर में नाबालिग ने की आत्महत्या

भागलपुर में बीते साल सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनी एक नाबालिग ने सामाजिक प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली. परिजनों ने बताया कि बाहर निकलने पर लोग उसे ताने दिया करते थे.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 7:40 AM IST

भागलपुरः जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म ( Gang Rape ) के बाद मिलने वाली प्रताड़ना के कारण 14 साल की एक लड़की ने शौचालय ( Toilet ) में फांसी लगाकर आत्महत्या ( Suicide By Hanging ) कर ली. घटना की जानकारी परिजनों को तब मिली जब मृतका की छोटी बहन शौचालय गई, जहां उसने अपनी बहन को फंदे से झूलता हुआ देखा. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ेंः Aurangabad Crime: घर से उठाकर युवती के साथ दुष्कर्म, दोस्त कर रहे थे पहरेदारी

काफी तनाव में रहती थी नाबालिग
घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि बीते साल दरिंदगी की शिकार होने के बाद लोग उसे ताना-बाना देते थे. इस कारण वह काफी परेशान रहती थी. वह अक्सर इस बात की शिकायत अपनी मां से किया करती थी. लेकिन सामाजिक प्रताड़ना को ज्यादा दिन झेल नहीं पाई और तंग आकर आत्महत्या कर ली.

शौचालय में फंदे से झूलकर दी जान
शौचालय में फंदे से अपनी बहन को झूलता हुआ देखकर छोटी बहन ने चीखना शुरू कर दिया. जिसके बाद उसकी मां और परिजन मौके पर पहुंचे. किसी तरह नाबालिग को फंदे से उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ेंः सीतामढ़ीः बदमाशों ने छात्रा को अगवा कर किया दुष्कर्म, कोचिंग संचालक गिरफ्तार, एक अन्य फरार

बीते साल मृतका हुई थी दुष्कर्म का शिकार
बता दें कि बीते साल 29 जुलाई को घास काटने के दौरान घात लगाए तीन दरिंदों ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. परिजनों ने इस मामले में अमन यादव, रवि यादव और अंकुश यादव पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज भी कराया था. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. फिलहाल सभी अपराधी अभी सलाखों के पीछे हैं.

भागलपुरः जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म ( Gang Rape ) के बाद मिलने वाली प्रताड़ना के कारण 14 साल की एक लड़की ने शौचालय ( Toilet ) में फांसी लगाकर आत्महत्या ( Suicide By Hanging ) कर ली. घटना की जानकारी परिजनों को तब मिली जब मृतका की छोटी बहन शौचालय गई, जहां उसने अपनी बहन को फंदे से झूलता हुआ देखा. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ेंः Aurangabad Crime: घर से उठाकर युवती के साथ दुष्कर्म, दोस्त कर रहे थे पहरेदारी

काफी तनाव में रहती थी नाबालिग
घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि बीते साल दरिंदगी की शिकार होने के बाद लोग उसे ताना-बाना देते थे. इस कारण वह काफी परेशान रहती थी. वह अक्सर इस बात की शिकायत अपनी मां से किया करती थी. लेकिन सामाजिक प्रताड़ना को ज्यादा दिन झेल नहीं पाई और तंग आकर आत्महत्या कर ली.

शौचालय में फंदे से झूलकर दी जान
शौचालय में फंदे से अपनी बहन को झूलता हुआ देखकर छोटी बहन ने चीखना शुरू कर दिया. जिसके बाद उसकी मां और परिजन मौके पर पहुंचे. किसी तरह नाबालिग को फंदे से उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ेंः सीतामढ़ीः बदमाशों ने छात्रा को अगवा कर किया दुष्कर्म, कोचिंग संचालक गिरफ्तार, एक अन्य फरार

बीते साल मृतका हुई थी दुष्कर्म का शिकार
बता दें कि बीते साल 29 जुलाई को घास काटने के दौरान घात लगाए तीन दरिंदों ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. परिजनों ने इस मामले में अमन यादव, रवि यादव और अंकुश यादव पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज भी कराया था. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. फिलहाल सभी अपराधी अभी सलाखों के पीछे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.