भागलपुरः जिला परिषद कार्यालय में शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिले के सभी जिला परिषद क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई. वहीं, बैठक के दौरान विधान परिषद के सदस्यों ने मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्यों को जल्द से जल्द चालू करने की मांग की.
जिला परिषद कार्यालय में बैठक
बता दें कि सरकार की ओर से पंचायत स्तर पर मनरेगा और जल जीवन हरियाली को लेकर विभिन्न योजनाएं शुरू होने वाली है, जो कि पंचायत स्तरीय प्रक्रिया के तहत शुरू की जाएगी. इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को भागलपुर के जिला परिषद सदस्यों की ओर से जिला परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें भागलपुर जिला के सभी जिला परिषद सदस्य और उपाध्यक्ष आरती कुमारी मौजूद थी.
बैठक में विकास कार्यों को लेकर की गई चर्चा
इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर सभी जिला परिषद क्षेत्र में जल्द से जल्द मनरेगा का कार्य प्रारंभ होने वाला है.