ETV Bharat / state

भागलपुर: ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए SSP ने की बैठक, लिए गए कई अहम फैसले

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि शहर में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ दस्ता के साथ पुलिस दल की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी, ताकि लगातार अतिक्रमण हटाने का काम किया जा सके.

SSP ने की बैठक
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 8:29 AM IST

भागलपुर: शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीनियर एसपी आशीष भारती ने कार्यालय परिसर में एक बैठक की. इसमें ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. साथ ही शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर भी कई बातों पर चर्चा हुई.

विक्रमशिला सेतु पुल पर लगेंगे कैमरे
जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में विक्रमशिला सेतु पुल पर कैमरे लगाने की मांग की गई, जिससे की ओवरटेक कर रहे गाड़ियों पर निगरानी की जा सके. इसके अलावा पूर्णिया का कटिहार, सिलीगुड़ी की तरफ से आने वाली बस जिसे रांची, दुमका, देवघर के लिए जाना है, उसे शहर होकर नहीं बाईपास होकर गुजारने का फैसला लिया.

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि कुछ दिनों से गंगा पर बने मोकामा पुल में काम होने की वजह से बड़े वाहनों का परिचालन वहां बंद कर दिया गया है, जिस कारण विक्रमशिला सेतु पुल पर बड़े वाहनों का परिचालन बढ़ गया है. इस कारण वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर निर्णय लिया गया है.

ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त करने के लिए हुई बैठक

अतिक्रमण हटाओ अभियान की होगी शुरुआत
एसएसपी ने कहा कि शहर में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ दस्ता के साथ पुलिस दल की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी, ताकि लगातार अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा सके. उन्होंने बताया कि भागलपुर से खुलने वाली बस सीधे स्टैंड से खुलेगी और बाईपास होकर जाएगी और आएगी. उसे शहर में कहीं पर स्टॉप नहीं किया जाएगा.

इसके अलावा एसएसपी ने बताया कि शहर में जुगाड़ गाड़ियां पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई हैं. जुगाड़ गाड़ी चलाने वालों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने कहा कि ऐसी शिकायत मिल रही है कि ओवरलोड ऑटो के साथ-साथ और अंडर ऐज ऑटो चला रहे हैं, उनके ऊपर भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, ट्रैफिक डीएसपी, सिटी डीएसपी, जगदीशपुर सीओ सहित कई अधिकारी शामिल हुए.

भागलपुर: शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीनियर एसपी आशीष भारती ने कार्यालय परिसर में एक बैठक की. इसमें ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. साथ ही शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर भी कई बातों पर चर्चा हुई.

विक्रमशिला सेतु पुल पर लगेंगे कैमरे
जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में विक्रमशिला सेतु पुल पर कैमरे लगाने की मांग की गई, जिससे की ओवरटेक कर रहे गाड़ियों पर निगरानी की जा सके. इसके अलावा पूर्णिया का कटिहार, सिलीगुड़ी की तरफ से आने वाली बस जिसे रांची, दुमका, देवघर के लिए जाना है, उसे शहर होकर नहीं बाईपास होकर गुजारने का फैसला लिया.

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि कुछ दिनों से गंगा पर बने मोकामा पुल में काम होने की वजह से बड़े वाहनों का परिचालन वहां बंद कर दिया गया है, जिस कारण विक्रमशिला सेतु पुल पर बड़े वाहनों का परिचालन बढ़ गया है. इस कारण वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर निर्णय लिया गया है.

ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त करने के लिए हुई बैठक

अतिक्रमण हटाओ अभियान की होगी शुरुआत
एसएसपी ने कहा कि शहर में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ दस्ता के साथ पुलिस दल की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी, ताकि लगातार अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा सके. उन्होंने बताया कि भागलपुर से खुलने वाली बस सीधे स्टैंड से खुलेगी और बाईपास होकर जाएगी और आएगी. उसे शहर में कहीं पर स्टॉप नहीं किया जाएगा.

इसके अलावा एसएसपी ने बताया कि शहर में जुगाड़ गाड़ियां पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई हैं. जुगाड़ गाड़ी चलाने वालों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने कहा कि ऐसी शिकायत मिल रही है कि ओवरलोड ऑटो के साथ-साथ और अंडर ऐज ऑटो चला रहे हैं, उनके ऊपर भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, ट्रैफिक डीएसपी, सिटी डीएसपी, जगदीशपुर सीओ सहित कई अधिकारी शामिल हुए.

Intro:भागलपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए सीनियर एसपी आशीष भारती ने अपने कार्यालय परिसर में जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की । जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने को लेकर कई अहम फैसले लिए गए । शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रतिदिन पुलिस और नगर निगम मिलकर कार्रवाई करेगी । जिला प्रशासन से विक्रमशिला सेतु पुल पर कैमरे लगाने की मांग की है ,जिससे कि ओवरटेक कर रहे गाड़ियों पर निगरानी की जा सके । पूर्णिया का कटिहार, सिलीगुड़ी की तरफ से आने वाली बस जिसको रांची , दुमका ,देवघर के लिए जाना है उसे शहर होकर नहीं बायपास होकर गुजारने का फैसला लिया । बैठक में सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ,ट्रैफिक डीएसपी, सिटी डीएसपी , जगदीशपुर सीओ सहित कई अधिकारी शामिल हुए ।


Body:बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि कुछ दिनों से गंगा पर बनने मोकामा पुल में काम होने की वजह से बड़े वाहनों का परिचालन वहां बंद कर दिया गया है, जिस कारण विक्रमशिला सेतु पुल पर बड़े वाहनों का परिचालन बढ़ गया है ,जिस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है । जिसको लेकर आज जिला प्रशासन ,नगर निगम के अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर निर्णय लिया गया है ।

एसएसपी ने कहा कि शहर में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ दस्ता के साथ पुलिस दल की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी जिससे कि लगातार अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा सके क्योंकि कई बार अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण कर लिया जाता है , उससे भी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है ।

पूर्णिया , कटिहार ,अररिया , सिलीगुड़ी की तरफ से आने वाली बस जिसको देवघर ,दुमका ,रांची या अधिक जाना है उस बस को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, उसे बायपास से होकर गुजारा जाएगा ।

भागलपुर से खुलने वाली बस सीधे स्टैंड से खुलेगी और बाईपास होकर जाएगी और.बाईपास होकर आएगी भी ,शहर में कहीं पर स्टॉप नहीं किया जाएगा ।


इसके अलावा एसएसपी ने बताया कि शहर में जुगाड़ गाड़ी पूर्णतया प्रतिबंधित कर दी गई है , जुगाड़ गाड़ी चलाने वाले के ऊपर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है । एसएसपी ने कहा कि ऐसी शिकायत मिल रही है कि ओवरलोड ऑटो और अंडर एज ऑटो चालक चला रहे हैं ,उसके ऊपर भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी ।


एसएसपी ने कहा कि जगदीशपुर के खेड़ीबांध से लेकर नवगछिया जीरोमाइल तक कई जगहों पर बड़ी-बड़ी वाहन खड़ा कर दिया जाता है , जिस कारण जाम की स्थिति बनती है । उस पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है । विक्रमशिला सेतु पुल पर ओवरटेक करने के कारण भी जाम लग जाता है । उसको लेकर जिला प्रशासन से पुल पर कैमरे लगाने का मांग किया है ताकि ओवरटेक करने वाले पर निगरानी कर कारवाई किया जा सके , कैमरे लगाने से वहां अपराध नियंत्रण में भी कामयाबी मिलेगी । एसएसपी ने कहा कि विक्रमशिला के दोनों तरफ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ।


Conclusion:visual
byte - आशीष भारती ( एसएसपी भागलपुर )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.