भागलपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरा देश लॉकडाउन कर दिया गया. जिससे सारा कामकाज ठप पड़ गया. ऐसे में प्रवासी मजदूर अपने-अपने घरों को लौटने लगे. ये सिलसिला अब भी जारी है.
राजगीर से फरक्का पैदल
जिले के नाथनगर के रेलवे केबिन के पास कुछ मजदूर आराम कर रहे थे. पूछने पर पता चला कि वे लोग रेलवे ट्रैक पकड़कर पैदल ही राजगीर से आ रहे है और बंगाल स्थित फरक्का जाना है. वे काफी थके हुए और भूखे भी थे.
मारवाड़ी युवा मंच ने कराया भोजन
किसी ने मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद संस्था के सदस्य भोजन के पैकेट के साथ वहां पहुंचे और मजदूरों को भोजन कराया. संस्था के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि हमारी कोशिश है कि संकट की इस घड़ी में कोई भी भूखा नहीं रहे. उनके साथ विक्रम यादव और रिशु चौधरी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.