भागलपुर (नवगछिया): जिले के नवगछिया खरीक थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की कुदाल से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. ग्रामीण रास्ता विवाद सुलझाने पहुंचे हुए थे, लेकिन उनके बीच में ही इस हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया.
खंती और कुदाल से निर्मम हत्या
इस घटना में सबसे बड़ी बात यह थी कि अधेड़ की हत्या ग्रामीणों के बीच की गई. ग्रामीण रास्ते के विवाद को सुलझाने लिए पंचायती करने पहुंचे थे. लेकिन उनके सामने ही अधेड़ की खंती और कुदाल से निर्मम हत्या कर दी गई.
तीन आरोपी गिरफ्तार
खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया है. इसके साथ ही घटनास्थल से एक घायल व्यक्ति और दो अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हत्याकांड मामले में पूछताछ अभी भी जारी है. इसके साथ ही 7 लोगों को नामजद किया गया है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.