नई दिल्ली/भागलपुर: रविवार की शाम दिल्ली के जामिया नगर के पास बाटला हाउस में अफवाह की वजह से भगदड़ मच गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. युवक बिहार के भागलपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक की पहचान भागलपुर के रहने वाले हबीबुल्लाह के रूप में की गई है. जो दिल्ली में रह कर टेलरिंग का काम करता था.
भगदड़ में हुई मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर के पास बाटला हाउस में रविवार शाम करीब 8:00 बजे अफवाह फैली कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हिंसा हो रही है. जिसके चलते बाटला हाउस में भगदड़ मच गई. टेलरिंग का काम कर रहा हबीबुल्लाह उस भगदड़ में शामिल था और अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. जिसके बाद अस्पताल जाते वक्त उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.