भागलपुर: जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के बायपास रोड पर बिशनपुर जिच्छो के रहने वाले 55 वर्षीय झूरन यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं इस घटना को लेकर परिजनों ने हत्या कर शव को ट्रक से कुचलने का आरोप लगाया है.
ट्रक से कुचलकर व्यक्ति की मौत
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के बेटे राजू यादव ने बताया कि वह रोज की तरह बायपास स्थित दुकान से दूध देने के लिए गए हुए थे. इस दौरान किसी ने उनकी हत्या कर शव को ट्रक से कुचल दिया है. राजू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन विवाद को लेकर उसके पड़ोसी चंदन यादव और उसके अन्य सहयोगी ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.
9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना के बाद लोदीपुर पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. शव से करीब 100 मीटर की दूरी पर साइकिल और दूध का कंटेनर बरामद किया गया है. इस मामले को लेकर मृतक के बेटे ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.