भागलपुरः बिहार के भागलपुर में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, ये लोग अब सड़क पर जाते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला भागलपुर जिला के तिलकामांझी थाना क्षेत्र (Tilkamanjhi Police Station) का है, जहां पहले से घात लगाए कुछ बदमाशों ने एक महिला से चाकू की नोक पर लूट (Loot From Woman In Bhagalpur) की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने चाकू दिखाकर महिला के गहने और रुपये लूट लिए और फरार हो गए. छिनतई की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः भागलपुर: झपटमारों ने लूट लिए 82 हजार, छाती पीटकर चिल्लाती रही महिला
दिनदहाड़े महिला से लूट : पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर के वक्त वो अपने बच्चे को स्कूल से वापस घर लेकर जा रही थी. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने दिनदहाड़े उससे लूट की. पीड़ित महिला प्रियंका ने बताया कि बदमाश पहले उसे एक सुनसान गली में लेकर गए और बाद उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी, जिससे डरकर उसने गले में पड़े नेकलेस, कंगन और पास में पड़े रुपये उन्हें सौंप दिया. महिला बड़ी खंजरपुर की रहने वाली है.
"अपने बच्चे को स्कूल से लाने गई थी, तभी लौटने के क्रम में कुछ बदमाशों ने चाकू दिखाकर मेरे गहने और रुपये लूट लिए. बदमाशों ने एक सुनसान गली में ले जाकर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी. जिससे डरकर हमने अपना नेकलेस, कंगन और पास में जितने रुपये थे, उन्हें सौंप दिया"- प्रियंका, पीड़ित महिला
मामले की जांच में जुटी पुलिसः इधर घटना की जानकारी मिलने पर तिलकामांझी पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला के बयान पर केस दर्ज कर लिया फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.