भागलपुर: कहलगांव नगर पंचायत में व्याप्त समस्याओं को लेकर नगर वासियों ने धरना दिया. समस्याओं को देखते हुए शनिवार को बड़ी संख्या मे महिला और पुरुष कहलगांव नगर पंचायत पहुंचे. जहां लोगों ने वर्तमान चेयरमैन मुर्दाबाद, चेयरमैन होश मे आओ के नारे लगाए. इसके साथ ही नगर में गहराते जल संकट, बढ़ाए गए टैक्स और असामाजिक तत्वों की ओर ट्रक और ट्रैक्टर से 100 से 500 रुपये अवैध वसूली का भी विरोध किया.
चेयरमैन के खिलाफ प्रदर्शन
किसानों ने कहा कि गरीब किसानों से आलू, गेहूं, चावल और मकई के वाहनों से भी जबरदस्ती वसूली की जा रही है. जहां सरकार ने किसानों को टैक्स से मुक्त रखा है. वहीं, वर्तमान चेयरमैन नगर पंचायत में लूट-खसोट मचाये हुए हैं. जिसकी वजह से लगातार पार्षदों और जनता मे विरोध बढ़ रहा है. ऐसे मे वर्तमान चेयरमैन के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन हो सकता है.
पूरा मामला
- कहलगांव नगर पंचायत में नगर वासियों ने दिया धरना
- गुस्साए लोगों ने चेयरमैन मुर्दाबाद के नारे लगाए
- असमाजिक तत्वों की ओर अवैध वसूली का जमकर किया विरोध
- नगर पंचायत के चेयरमैन के खिलाफ किया गया प्रदर्शन