भागलपुर: जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया के बिहार ब्रांच का 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें देश के कई बड़े डॉक्टर शामिल हुए. कार्यक्रम के तहत बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज नई तकनीक लेप्रोस्कोपिक के माध्यम से निशुल्क सर्जरी किया गया.
यह भी पढ़े-पटना: पुस्तक मेला में यक्षिणी पुस्तक पर परिचर्चा, लोगों की उमड़ी भीड़
वर्कशॉप से चिकित्सा पद्धति में होगा बदलाव
बेसिक ऑन के ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ अपूर्व ने बताया कि लाइव सर्जरी में देशभर के विभिन्न शहरों के डॉक्टरों ने हिस्सा लिया है. लाइव सर्जरी में हर्निया बीमारी का इलाज दूरबीन विधि से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस वर्कशॉप का फायदा यह है कि नई तकनीक के माध्यम से चिकित्सा पद्धति में बदलाव आएगा. इससे मरीजों को फायदा होगा ही साथ ही स्टूडेंट्स जो अभी नए पढ़ रहे हैं उन्हें सीखने के लिए मिलेगा और वह आगे बढ़ सकते हैं. बता दें कि भागलपुर मायागंज अस्पताल को 13 साल बाद राज्य स्तरीय सर्जनों के सम्मेलन की मेजबानी करने को दिया गया.