ETV Bharat / state

भागलपुर: जमीन विवाद में हुई बमबारी, लोगों में दहशत

जमीन विवाद में अपराधियों ने बमबारी की है. इस विवाद में पहले भी गोलीबारी की घटना हो चुकी है. वहीं, मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

author img

By

Published : Jun 28, 2019, 5:09 PM IST

भागलपुर

भागलपुर: यहां के एक मुहल्ले में बमबारी करने का मामला सामने आया है. जमीन विवाद में अपराधियों ने बमबारी की है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई.

मामला भागलपुर शहर के उर्दू बाजार स्थित मसानी काली के पास का है. बताया जा रहा है कि इस मुहल्ले के निवासी राजाराम सिंह, अभिमन्यु सिंह और नीरज सिंह के बीच जमीन विवाद चल रहा था. इनमें से एक पक्ष के लोग मकान बना रहे थे. इससे दूसरी पक्ष के लोगों ने बमबारी किया है. लेकिन बम दूसरे के घर पर चला गया.

पुलिस अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद का बयान

पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं, मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मामला जमीन विवाद का है. जमीन विवाद को लेकर ही बमबारी की घटना हुई है. इसको लेकर पहले भी गोलीबारी हो चुकी है. हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. इस घटना की जांच की जा रही है.

भागलपुर: यहां के एक मुहल्ले में बमबारी करने का मामला सामने आया है. जमीन विवाद में अपराधियों ने बमबारी की है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई.

मामला भागलपुर शहर के उर्दू बाजार स्थित मसानी काली के पास का है. बताया जा रहा है कि इस मुहल्ले के निवासी राजाराम सिंह, अभिमन्यु सिंह और नीरज सिंह के बीच जमीन विवाद चल रहा था. इनमें से एक पक्ष के लोग मकान बना रहे थे. इससे दूसरी पक्ष के लोगों ने बमबारी किया है. लेकिन बम दूसरे के घर पर चला गया.

पुलिस अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद का बयान

पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं, मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मामला जमीन विवाद का है. जमीन विवाद को लेकर ही बमबारी की घटना हुई है. इसको लेकर पहले भी गोलीबारी हो चुकी है. हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. इस घटना की जांच की जा रही है.

Intro:भागलपुर के उर्दू बाजार मसानी काली मंदिर के पास राजकुमार मंडल उर्फ छोटू मंडल के घर पर कुछ अज्ञात अपराधियों में दहशत फैलाने के उद्देश्य बमबारी किया हालांकि बमबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है । घटना जमीन विवाद को लेकर हुई है । बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर राजाराम सिंह , अभिमन्यु सिंह और नीरज सिंह के बीच आपसी लड़ाई है अभी तीनों जेल में बंद हैं । एक पक्ष द्वारा वहां पर मकान निर्माण का काम किया जा रहा था ।.जिसको लेकर बमबारी की गई है । हालांकि बमबारी पड़ोसी राजकुमार मंडल उर्फ छोटू मंडल के घर पर कर दिया । इसके पूर्व भी है गोलीबारी तीनों में आपस में गोलीबारी हुई थी । घटना की जानकारी मिलने पर ततारपुर इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ किया और छानबीन में जुट गये ।

बम बाजी के बाद इलाके में दहशत का माहौल है लोग डरे सहमे से हैं ।


Body:मौके पर पहुंचे ततारपुर इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कहां के मामला जमीन विवाद को लेकर है जहां बमबारी हुई है हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है , उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है ।

भागलपुर में 3 दिन के अंदर है यह दूसरी वारदात बमबाजी की है । शहर में हाल के दिनों में बमबारी की वारदात बढ़ गयी है,पुलिस हर मामले के बाद एफ आई आर दर्ज कर शांत बैठ जाती है । भागलपुर में लगातार बमबारी होना पुलिस के ऊपर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है ।


Conclusion:VISUAL
BYTE- मनोज कुमार ( इंस्पेक्टर )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.