भागलपुर: यहां के एक मुहल्ले में बमबारी करने का मामला सामने आया है. जमीन विवाद में अपराधियों ने बमबारी की है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई.
मामला भागलपुर शहर के उर्दू बाजार स्थित मसानी काली के पास का है. बताया जा रहा है कि इस मुहल्ले के निवासी राजाराम सिंह, अभिमन्यु सिंह और नीरज सिंह के बीच जमीन विवाद चल रहा था. इनमें से एक पक्ष के लोग मकान बना रहे थे. इससे दूसरी पक्ष के लोगों ने बमबारी किया है. लेकिन बम दूसरे के घर पर चला गया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं, मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मामला जमीन विवाद का है. जमीन विवाद को लेकर ही बमबारी की घटना हुई है. इसको लेकर पहले भी गोलीबारी हो चुकी है. हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. इस घटना की जांच की जा रही है.