भागलपुरः शहर के बरारी थाना क्षेत्र के तिलकामांझी चौक के सृष्टि ज्वेलर्स में बीती रात लाखों रुपए की चोरी की गई. घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दुकान का शटर काटकर की गई चोरी
घटना की जानकारी दुकान के मालिक मुंदीचक निवासी पिंटू कुमार पोद्दार को उनके पड़ोसी दुकानदार ने फोन पर दी. सूचना पाकर दुकान पर पहुंचे दुकानदार पिंटू कुमार ने देखा कि उनके दुकान का शटर कटा हुआ है और आलमारी के ताले टूटे हुए हैं. उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.
![bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4841245_thumbhnail_3x2_photo.jpg)
जांच में जुटी एफएसएल की टीम
घटनास्थल पर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह सहित दो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. देर रात तक एफएसएल की टीम दुकान में हुई चोरी की जांच पड़ताल करती रही. एफएसएल टीम ने दुकान में लगे शीशे के ऊपर फिंगरप्रिंट और चप्पल का निशान लिया.
दीपावली के लिए दुकान में हुई थी सफाई
बताया जा रहा है कि सोमवार दिन में ही सृष्टि ज्वेलर्स के मालिक पिंटू कुमार पोद्दार दीपावली को लेकर अपने दुकान में रंग रोगन का काम करवा रहे थे. रंग रोगन कराने के बाद सोमवार रात करीब 10 बजे वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए. उन्हें मंगलवार सुबह करीब 10 बजे उनके पड़ोसी दुकानदार ने जानकारी दी. इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और देखा तो दुकान के भीतर का सारा सामान गायब है.
![bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4841245_bhagalpur3.jpg)