भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सड़क हादसे में मजदूर की मौत (Laborer Died In Road Accident) हो गई. घटना सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गनगनिया गांव के पास की है. जहां बन रहे फोरलेन सड़क पर बड़ी मिक्चर गाड़ी की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- Supaul News: छपरा के मजदूर की सुपौल में संदिग्ध मौत, घटना के कारण का पता नहीं
हादसे में मजदूर की मौत: स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गनगनिया गांव के समीप बन रहे फोरलेन सड़क में मिक्चर गाड़ी की चपेट में आने से वहां पर काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर की पहचान मनीष कुमार (30 वर्ष) के रूप में की गई है, जो गनगनिया गांव के वार्ड संख्या आठ का रहने वाला था. मजदूर मनीष कुमार फाईवे फोरलेन सड़क निर्माण में काम कर रहा था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस फोरलेन निर्माण में मृतक काम कर रहा था. वहीं पर मिक्चर की भी गाड़ी चल रही थी. इसी दौरान मजदूर मिक्चर गाड़ी की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद वहां पर शोर मच गया. स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.