भागलपुर: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लगातार देशभर में प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी क्रम में बयानबाजी का भी दौर शुरू हो गया है. अभिनेत्री कंगना राणावत के एक विवादास्पद बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने उन्हें महाराष्ट्र में घुसने नहीं देने की धमकी दी है. इस धमकी के खिलाफ जिले में करणी सेना ने अपना आक्रोश व्यक्त किया है. करणी सेना ने शहर के आकाशवाणी चौक पर शिवसेना के सांसद संजय राउत का पुतला दहन किया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने संजय राउत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं संजय राउत से बयान वापस लेने और माफी मांगने की मांग की. इस मौके पर करणी सेना के सदस्य रोशन सिंह ने कहा कि संजय राऊत ने महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है. कंगना राणावत ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर मुंबई पुलिस की कार्यशैली पर जो प्रश्न किया है वह वाजिब है. हम मांग करते हैं कि संजय राऊत अपने बयान पर माफी मांगे.
महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते संजय राउत
करणी सेना के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह तोमर ने कहा की देश में महिलाओं का सम्मान करना शिवसेना सांसद संजय राउत नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि जिस समय अभिनेता आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह ने देश के खिलाफ बयान दिया था ,उस समय शिवसेना सांसद संजय राउत का किसी तरह की प्रतिक्रिया क्यों नहीं आयी. जब कंगना राणावत मुंबई पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रही हैं तो उन्हें मारने की धमकी और महाराष्ट्र में नहीं घुसने देने की बात करते हैं. इसलिए करणी सेना उन्हें चेतावनी देती है कि वह अपने बयान से बाज आए और माफी मांगे. नहीं तो पूरे देश भर में करणी सेना आक्रोश प्रदर्शन करेगी.