भागलपुर: भागलपुर के नाथनगर प्रखंड परिसर स्थित श्री रामप्रीतेश्वर धाम में 13वां श्री श्री 1008 महाविष्णु यज्ञ के अनुष्ठान के लिए मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई. घोड़े पर सवार बाबा रामप्रीत शरण महाराज कलश शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहे थे.
दियारा क्षेत्र का इलाका हुआ भक्तिमय
शोभायात्रा को लेकर नाथनगर प्रखंड क्षेत्र से लेकर पूरा दियारा क्षेत्र का इलाका भक्तिमय हो गया. कलश शोभायात्रा के दौरान दर्जनों गांव की सैकड़ों महिलाओं और पुरुष श्रद्धालु ने भाग लिया. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में यह तस्वीर संक्रमण को बढ़ावा देने वाली है. स्थानीय लोगों द्वारा एक बार फिर से धार्मिक माहौल में विश्व शांति के लिए भव्य यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.
मेले का होगा आयोजन
नाथनगर के स्थानीय लोगों द्वारा धार्मिक वातावरण को पुनर्स्थापित करने के लिए एवं विश्वशांति और महामारी से लोगों की रक्षा के लिए भव्य यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यज्ञ को काफी आकर्षक एवं भव्य बनाने के लिए मेले का आयोजन भी किया जाएगा.