भागलपुर: जिले के नाथनगर विधानसभा में हुए उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल ने राजद प्रत्याशी राबिया खातून को 4963 वोट से हरा दिया है. लक्ष्मीकांत मंडल की जीत पर जदयू कार्यकर्ताओं ने उन्हें गोद में उठा कर विजयी होने का इजहार किया और जमकर नारेबाजी की.
जीत के बाद जदयू के प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल ने कहा कि क्षेत्र की समस्या का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है उसको पारदर्शी तरीके से क्षेत्र में लागू करवाएंगें.
जीत के बाद किया अभार व्यक्त
लक्ष्मीकांत मंडल ने अपनी जीत पर कहा कि यह जीत नरेंद्र मोदी सरकार और सीएम नीतीश कुमार की जीत है. उन्होंने बिहार के अन्य सीटों पर एनडीए की पराजय पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने इस जीत पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया.
एकमात्र सीट पर जीत
बतादें कि राज्य में 5 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. जिसमें 3 विधानसभा सीट पर आरजेडी और जेडीयू के खाते में एक सीट गया. वहीं, एक सीट पर प्रदेश में पहली बार चुनाव लड़ रही पार्टी एआईएमआईएम ने जीत दर्ज की है. एक मात्र समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एलजेपी प्रत्याशी प्रिंस पासवान ने जीत दर्ज की है.