भागलपुर: गोपालपुर से चार बार के विधायक जदयू के गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) अपने बयानों से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने फिर से बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें मंत्री बना दिया जाता तो उनकी बोली सुधर जाती. गोपाल मंडल ने कहा कि पद मिलने के बाद व्यक्ति बंध जाता है और फिर संभलकर बोलता है.
ये भी पढ़ें: जदयू विधायक के I Love You का उपमुख्यमंत्री ने दिया जवाब, कहा- 'उनकी हर बातों का करते हैं सम्मान'
जेडीयू विधायक ने कहा कि मैं गरीब आदमी हूं, मेरी कोई वकालत करने वाला नहीं है. सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) की वकालत करने वाले उनके पिताजी हैं. वो कितना भी खराब बोलेंगे, लोग उनको मानकर चलेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि मेरे कोई पिताजी नहीं, मेरे जो भी हैं नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हैं. वह मुझे जान मार दें या जो कहें, मैं सब मानने के लिए तैयार हूं.
ये भी पढ़ें: नीतीश के विधायक का छलका प्यार, डिप्टी सीएम को कहा I Love You
गोपाल मंडल ने कहा कि जब भी वह कुछ सच बात बोलते हैं तो पार्टी के बड़े नेता पार्टी से निकालने की धमकी देते हैं, कुछ होता है तो सस्पेंड कर देते हैं. मेरा यदि कोई गार्जियन रहता तो कोई कुछ नहीं बोल पाता. उन्होंने कहा कि इस बार वह मंत्री बनने वाले थे, लेकिन नहीं बनाया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे मंत्री बनने योग्य नहीं माना. मुख्यमंत्री मुझे मंत्री नहीं बनाना चाहते हैं तो नहीं बनाएं, लेकिन यह जान लें कि मैंने चार बार चुनाव जीता है.
ये भी पढ़ें: BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- जैसे टुन्ना पांडे पर हमने की थी कार्रवाई, JDU भी गोपाल मंडल पर ले एक्शन
विधायक ने कहा कि मैं पूरे बिहार की राजनीति करता हूं. भागलपुर की राजनीतिक का गुणा-भाग मैं तय करता हूं. यहां पर राजनीतिक गणित जितना मेरा मजबूत है और किसी भी बड़े नेता का नहीं है. उन्होंने कहा कि भागलपुर में कौन एमपी बनेगा? कौन एमएलए बनेगा? कितने वोटों से जीतेगा? यह मैं तय करता हूं. मैं हार-जीत की राजनीतिक करता हूं. मैं पूरे उत्तर बिहार का नेता हूं. मैं अति पिछड़ों का नेता हूं. स्वजाति, मंडल जाति का नेता हूं, हमारा वर्चस्व है और इसको कोई झुठला नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि मेरी बात कोई माने या ना माने, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
ये भी पढ़ें: बोले गोपाल मंडल- 'सम्राट चौधरी दलबदलू नेता हैं, वो क्या हमें पार्टी से निकलवाएंगे'
जाति आधारित जनगणना को लेकर गोपाल मंडल ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि गोपाल जी आपकी जाति साहिबगंज से लेकर मुंगेर तक ही है, लेकिन मैं कहता हूं कि हमारी जाति पूरे राज्य है. हमारी जाति ने अलग-अलग जगह पर अलग-अलग सरनेम लिख लिया है, इसलिए पता नहीं चल पाता है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना होने के बाद पता चल जाएगा कि पूरे बिहार में गंगोता जाति कितनी है, तब दावा ठोकेंगे कि हमें सम्मान मिलना चाहिए, हमें मंत्री बनाना चाहिए. हमें जाति के अनुसार एमएलए दीजिए.
ये भी पढ़ें: JDU ने MLA गोपाल मंडल को जारी किया शोकॉज, जवाब मिलने के बाद होगी आगे की कार्रवाई
जेडीयू विधायक ने कहा कि हमारी जाति बिरादरी में अति पिछड़ा वर्ग का नेता कोई नहीं है, वो मैं हूं. मैं नहीं बोलूंगा तो कौन बोलेगा. उन्होंने कहा कि मुझे किसी बात का कोई मलाल नहीं है. मैं अपने पैसे पर घमंड नहीं करता. उन्होंने कहा कि पार्टी में मेरी बात को सुना जाता है, मुझे सम्मान दिया जाता है. अगर ऐसा नहीं होता तो मैं इतना लाठी डंडा चलाता हूं फिर भी पार्टी ने मुझे बाहर क्यों नहीं किया.
ये भी पढ़ें: नीतीश के विधायक गोपाल मंडल बोले- 'भागलपुर व्यवसायियों से पैसा वसूलने आते हैं तारकिशोर प्रसाद'