भागलपुरः बिहार के गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (MLA Gopal Mandal Statement On Bhagalpur Mayors) हमेशा अपनी टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. जदयू के बड़बोले नेता और सीएम नीतीश कुमार के चहेते गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने भागलपुर के अब तक के रहे सभी मेयर की पोल खोल कर रख दी है. उन्होंने एक प्रेस वार्ता में सभी मेयर्स के भूत, भविष्य और वर्तमान को बता डाला, चाहे वह कहकशां परवीन हो, वीणा यादव हों, दीपू भुवानिया हो या फिर सीमा शाह, उन्होंने सभों के कार्यकाल एवं उनके व्यक्तिगत विचार व समस्या की कुंडली खंगाल कर रख दी.
ये भी पढ़ेंः JDU विधायक गोपाल मंडल की फिसली जुबान, अपनी ही पार्टी के भागलपुर MP पर कह दी ये बात
भागलपुर के सभी मेयर्स की खोली पोलः गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने ये भी बताया कि भागलपुर मेयर पद पर आगे कौन किस तरह के काम करेंगे और जनता को किन्हें वोट देकर जिताना चाहिए. गोपाल मंडल ने अभी तक के सभी मेयर की कुंडली बताते हुए कहा कि कहकशां परवीन जब भागलपुर की मेयर बनी थीं तो उन्हें सोचने समझने में ही 5 साल गुजर गए. जबकि वीणा यादव को लेकर उन्होंने कहा कि वह काम क्या करेंगी, उनके तो पति पत्नी के ही झगड़े में समय बीत गए.
'सीमा शाह से जवाब मांग रही जनता ' : वहीं, दीपू भुवानिया को लेकर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा आप लोग तो जानते ही हैं दीपू भुवानिया तो दीपू भुवानिया है उनके कैसे विचार हैं, वह कैसे हैं, शहर के सभी लोग जानते हैं, वह अपने शहर के लिए काम क्या करेंगे? फिर बारी आई निवर्तमान सीमा शाह की तो उन्होंने कहा सीमा शाह को तो घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वह जनता के बीच जाकर क्या जवाब देंगी, जनता पूछ रही है. 5 साल में आपने क्या काम किया और वह कुछ भी बताने में समर्थ नहीं दिख रही हैं.
'डॉक्टर वसुंधरा लाल पैसे वाली हैं' : वहीं, मेयर पद की प्रत्याशी डॉक्टर बिहारी लाल की पत्नी डॉक्टर वसुंधरा लाल के लिए तो उन्होंने कहा कि आप लोग उनके क्लीनिक गए होंगे तो किस तरह का बिहेव होता है यह आप लोग जानते होंगे साथ ही उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि डॉक्टर बिहारी लाल की पत्नी डॉक्टर वसुंधरा लाल पैसे वाली हैं उन्हें तो डॉक्टर एनके यादव के तरह एमपी एमएलए के सीट के लिए लड़ना चाहिए था. वह तो सभी सीटों को एनके यादव की तरह पैसे से खरीद सकती थीं. छोटे-मोटे पचड़े में नहीं पड़ना था.डॉक्टर बसुंधरा लाल पेशे से चिकित्सक हैं वह जनता को क्या समय दें पाएंगी.
"मेयर पद की प्रत्याशी डॉक्टर वसुंधरा लाल पैसे वाली हैं उन्हें तो डॉक्टर एनके यादव के तरह एमपी एमएलए के सीट के लिए लड़ना चाहिए था. वह तो सभी सीटों को एनके यादव की तरह पैसे से खरीद सकती थीं. छोटे-मोटे पचड़े में नहीं पड़ना था. डॉक्टर बसुंधरा लाल पेशे से चिकित्सक हैं वह जनता को क्या समय दें पाएंगी"- गोपाल मंडल,विधायक
बहरहाल अब गोपाल मंडल के इस बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी में क्या भूचाल आता है, देखने वाली बात होगी. गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल का ज्ञान कहां तक सफल हो पाता है और इस पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया आती है.