भागलपुर: हबीबपुर थाना क्षेत्र के सालेपुर महादेव मंदिर के निकट पोखर किनारे इंटर के छात्र के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान सालेपुर निवासी बंटी शर्मा के रूप में हुई. स्थानीय लोगों द्वारा शव की शिनाख्त के बाद मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें: बिहार कैबिनेट का विस्तार आज, शहनवाज हुसैन का मंत्री बनना लगभग तय
वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि आपराधिक तत्वों द्वारा कई दिनों से उनके बेटे को मारने की साजिश रची जा रही थी. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत ही बंटी को मारा गया है. परिजनों ने बताया कि बंटी इंटर की परीक्षा दे रहा था. सोमवार को परीक्षा का अंतिम दिन था. लेकिन वह एग्जाम देने के बाद घर नहीं लौटा. उसके शव मिलने की सूचना मिली.
वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमामर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.