भागलपुरः जिला के नवगछिया अनुमंडल में जल संसाधन विभाग के ऑब्जर्वर ने मुख्य अभियंता के साथ कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मुख्य अभियंता शशिधर पांडे से कराये गये कार्यों की जानकारी ली. साथ ही संवेदनशीन स्थानों पर जल्द कार्य कराने का निर्देश दिया.
![ऑब्जर्वर राकेश रमण व अन्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bhc-01-chief-engineer-water-resources-a-surprise-chek-intersection-kosi-and-ganga-river-in-naugachia-avo-bhc10103_23062020110315_2306f_1592890395_410.jpg)
कटाव निरोधी कार्य की जांच
जिला में कुशीनगर गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण कटाव निरोधी कार्य की जांच की गई. नवगछिया अनुमंडल को बाढ़ व कटाव से बचाने के लिए जल संसाधन विभाग के जरिए पहली बार उड़नदस्ता के अधीक्षण अभियंता राकेश रमण को ऑब्जर्वर बनाया गया है.
ऑब्जर्वर राकेश रमण ने नगरपारा तटबंध और इस्माइलपुर बिंद टोली के बीच स्पर संख्या पांच का निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर मौजूद मुख्य अभियंता शशिधर पांडे से कराये गये कार्यों और संवेदनशीन स्थानों की जानकारी ली.
कई अभियंता रहे मौजूद
अभियंता राकेश रमण ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से तालमेल कर नवगछिया अनुमंडल को बाढ़ और कटाव से बचाने का कार्य किया जायेगा. मौके पर अधीक्षण अभियंता मो. जफर रशीद खान, कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार, सहायक अभियंता रविन्द्र कुमार, जेई मुरारी सिंह, राजेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, ग्रामीण सह सामाजिक कार्यकर्त्ता नवीन कुंवर, अधिवक्ता मुकेश कुमार मौजूद रहे.