भागलपुरः जिले में किसानों को भूमि का मुआवजा नहीं मिलने के कारण और रिंग बांध का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने को लेकर जिला परिषद सदस्य शनिवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. लेकिन इनकी सुध लेने कोई भी अधिकारी, पदाधिकारी और आला अधिकारी नहीं पहुंचे हैं.
जिला परिषद सदस्य बैठे धरने पर
जिला परिषद सदस्यों का कहना है कि गरीब किसानों को भूमि का अनुदान पिछले 3 साल से नहीं मिला है. रिंग बांध का कार्य 3 साल से चल रहा है, बांध भी पूरा नहीं हो रहा है. बांध पूरा नहीं होने से गंगा नदी का बाढ़ इतना भयावह हो जाता है. जिससे सैकड़ों पंचायत इसके के आगोश में समा जाते हैं.
गरीब किसानों को नहीं मिला भूमि का अनुदान
नवगछिया में अधिकारियों और विभाग के पदाधिकारियों की काफी उदासीनता नजर आई है. जिला परिषद विपिन मंडल की ओर से शनिवार को अनिश्चितकालीन धरना का तीसरा दिन है. लेकिन इनकी सुध लेने अभी तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. जबकि रविवार को जल संसाधन मंत्री नवगछिया आने वाले हैं, फिर भी इनसे सुध लेने के लिए कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे हैं.