ETV Bharat / state

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस के लगभग शत प्रतिशत मरीज हो रहे स्वस्थ

अस्पताल में भर्ती मरीज को बेहतर तरीके से ट्रीट किया जा रहा है. हालांकि अस्पताल में एक कोरोना प्रोजेक्टिव मरीज की मौत हुई है जो कटिहार जिले के रहने वाला था मरीज कैंसर से पीड़ित था उसका मुंबई से इलाज चल रहा था. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे भागलपुर में भर्ती किया गया था जहां उसकी मौत हुई.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 10:19 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 3:15 PM IST

भागलपुरः जिला मुख्यालय स्थित भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को ठीक करने के मामले में सबसे अव्वल है. जबकि यहां, संक्रमित मरीजों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. लेकिन अब मरीजों में दहशत नहीं है क्योंकि भागलपुर अस्पताल से लगभग शत-प्रतिशत मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट रहे हैं.

मार्च से लेकर 8 जून तक भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 345 कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती किया गया है. जिसमें से 180 पुरुष और 165 महिलाएं शामिल हैं. साथ ही 2 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक 15 बच्चे भी शामिल हैं. इसमें करीब 300 मरीज जिले के जबकि अन्य कटिहार, खगड़िया, पूर्णिया जिले के हैं. इसमें 280 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर रामचरित्र मंडल ने बताया कि कोरोना वायरस का अब तक कोई दवा नहीं है. सभी मरीजों का इलाज लक्षणों के आधार पर किया जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

आइसोलेशन वार्ड में मिल रही सभी सुविधाएं

अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर रामचरित्र मंडल ने कहा कि मरीज के भर्ती होने के बाद मनोवैज्ञानिक उपचार भी किया जाता है. नर्स और डॉक्टर मरीज की काउंसलिंग भी करते हैं. जरुरत पढ़ने पर उनका मदद भी कर रहे हैं. आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को घर जैसी सुविधा दी जा रही है. उनकी इच्छा के मुताबिक नाश्ता और भोजन भी दिया जाता है. टीवी की भी सुविधा है, 24 घंटे डॉक्टर और नर्स की तैनाती की गई है. मरीजों की आवश्यकता पूर्ति करने के लिए स्वास्थ्य प्रबंधक की टीम तीन पाली में ड्यूटी में लगा है. इस वजह से यहां मरीज शत-प्रतिशत ठीक हो रहे हैं.

bhagalpur
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर रामचरित्र मंडल

भागलपुरः जिला मुख्यालय स्थित भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को ठीक करने के मामले में सबसे अव्वल है. जबकि यहां, संक्रमित मरीजों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. लेकिन अब मरीजों में दहशत नहीं है क्योंकि भागलपुर अस्पताल से लगभग शत-प्रतिशत मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट रहे हैं.

मार्च से लेकर 8 जून तक भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 345 कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती किया गया है. जिसमें से 180 पुरुष और 165 महिलाएं शामिल हैं. साथ ही 2 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक 15 बच्चे भी शामिल हैं. इसमें करीब 300 मरीज जिले के जबकि अन्य कटिहार, खगड़िया, पूर्णिया जिले के हैं. इसमें 280 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर रामचरित्र मंडल ने बताया कि कोरोना वायरस का अब तक कोई दवा नहीं है. सभी मरीजों का इलाज लक्षणों के आधार पर किया जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

आइसोलेशन वार्ड में मिल रही सभी सुविधाएं

अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर रामचरित्र मंडल ने कहा कि मरीज के भर्ती होने के बाद मनोवैज्ञानिक उपचार भी किया जाता है. नर्स और डॉक्टर मरीज की काउंसलिंग भी करते हैं. जरुरत पढ़ने पर उनका मदद भी कर रहे हैं. आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को घर जैसी सुविधा दी जा रही है. उनकी इच्छा के मुताबिक नाश्ता और भोजन भी दिया जाता है. टीवी की भी सुविधा है, 24 घंटे डॉक्टर और नर्स की तैनाती की गई है. मरीजों की आवश्यकता पूर्ति करने के लिए स्वास्थ्य प्रबंधक की टीम तीन पाली में ड्यूटी में लगा है. इस वजह से यहां मरीज शत-प्रतिशत ठीक हो रहे हैं.

bhagalpur
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर रामचरित्र मंडल
Last Updated : Jun 14, 2020, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.