भागलपुरः जिला मुख्यालय स्थित भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को ठीक करने के मामले में सबसे अव्वल है. जबकि यहां, संक्रमित मरीजों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. लेकिन अब मरीजों में दहशत नहीं है क्योंकि भागलपुर अस्पताल से लगभग शत-प्रतिशत मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट रहे हैं.
मार्च से लेकर 8 जून तक भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 345 कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती किया गया है. जिसमें से 180 पुरुष और 165 महिलाएं शामिल हैं. साथ ही 2 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक 15 बच्चे भी शामिल हैं. इसमें करीब 300 मरीज जिले के जबकि अन्य कटिहार, खगड़िया, पूर्णिया जिले के हैं. इसमें 280 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर रामचरित्र मंडल ने बताया कि कोरोना वायरस का अब तक कोई दवा नहीं है. सभी मरीजों का इलाज लक्षणों के आधार पर किया जा रहा है.
आइसोलेशन वार्ड में मिल रही सभी सुविधाएं
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर रामचरित्र मंडल ने कहा कि मरीज के भर्ती होने के बाद मनोवैज्ञानिक उपचार भी किया जाता है. नर्स और डॉक्टर मरीज की काउंसलिंग भी करते हैं. जरुरत पढ़ने पर उनका मदद भी कर रहे हैं. आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को घर जैसी सुविधा दी जा रही है. उनकी इच्छा के मुताबिक नाश्ता और भोजन भी दिया जाता है. टीवी की भी सुविधा है, 24 घंटे डॉक्टर और नर्स की तैनाती की गई है. मरीजों की आवश्यकता पूर्ति करने के लिए स्वास्थ्य प्रबंधक की टीम तीन पाली में ड्यूटी में लगा है. इस वजह से यहां मरीज शत-प्रतिशत ठीक हो रहे हैं.