भागलपुर: भागलपुर जिले के सबौर स्थित एक विवाह भवन में महागठबंधन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में जमकर बार बालाओं ने ठुमके लगाये. कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने सिटी बजाकर और गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया. बताया जाता है कि जब बार बाला मंच पर डांस कर रही थी तो महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ेंः Holi 2023: जिप सदस्य का होली मिलन समारोह तो देखिए, बार बालाओं के ठुमके पर उड़े गुलाल
अश्लील गाने बजाने पर पाबंदीः मिली जानकारी के अनुसार होली मिलन समारोह में मंत्री ललित यादव, सांसद अजय मंडल, पूर्व विधायक और राजद के जिलाध्यक्ष समेत कई नेता पहुंचे थे. होली मिलन समारोह किया गया. मंत्री के जाने के बाद कई नेताओं के सामने भोजपुरी गाने बजे और बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी खूब आनंद लिये. बता दें कि पुलिस प्रशासन ने होली के मौके पर अश्लील गाने बजाने पर पाबंदी लगा रखी है.
डांस पर चर्चा: इस बाबत एसएसपी से पूछा गया कि रोक के बाद भी अश्लील गाने बजाए जा रहे हैं. इस पर भागलपुर एसएसपी ने कहा कि पहले से आदेश निर्गत किये गए हैं, बिना परमिशन के अगर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ है इस पर जांच करवाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. संबंधित थाना से पूछा जाएगा कि मामला क्या है. किन परिस्थितियों में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बहरहाल, पुलिस जो भी कार्रवाई करे लेकिन, इस नृत्य की चर्चा हर जगह हो रही है.
"बिना परमिशन के अगर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ है इस पर जांच करवाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. थाना से पूछा जाएगा. अश्लील गाना बजाने पर रोक है. कार्यक्रम पुलिस के परमिशन से किया जा सकता है"- आनंद कुमार, एसएसपी