ETV Bharat / state

'योगी जी वाह योगी जी' की धुन पर खूब थिरकी महिलाएं - motihari

महिलाओं ने होली के फिल्मी गीतों के धुन पर अबीर गुलाल के बीच तरह-तरह के डांस प्रसतुत किए. साथ ही शांति और सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की गई.

होली पर थिरकी महिलाएं
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 4:33 PM IST

मोतिहारी/भागलपुरः फागुन का महीना है और होली की मस्ती हर ओर छाईहुई है. ऐसे में हर तरफ होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जहां महिलाएं और पुरुष जमकर होली का मजा ले रहेहैं.

मोतिहारी के प्रेस क्लब में महिलाओं ने जमकर होली की मस्ती की. यहां महिलाएंहोली की मस्ती में सराबोर होती नजर आयीं.होली की गीतों पर महिलाओं ने यहां जमकर ठुमके लगाए. एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.होली की गीतों पर खूब ठुमके लगे.होली के फिल्मी गीतों के धुन पर अबीर गुलाल के बीच तरह-तरह के डांस प्रस्तुत किए गए.

होली मनाती महिलाएं

उधर भागलपुर शहर के चिल्ड्रेन पार्क में भागलपुर नगर निगम के मेयर सीमा साह की ओर से नगर पार्षदों के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें नगर निगम के वार्ड पार्षद अपने परिवार के साथ शामिल हुए.होली मिलन की शुरुआत वार्ड पार्षदों ने नगर निगम के मेयर सीमा साह को गुलाल लगाकर किया.

इस दौरान मेयर के साथ महिला पार्षदों ने फगुआ गीतों पर जमकर ठुमके लगाए. इस अवसर पर मेयर सीमा साह ने शहरवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. साथ हीशांति और सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की.

मोतिहारी/भागलपुरः फागुन का महीना है और होली की मस्ती हर ओर छाईहुई है. ऐसे में हर तरफ होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जहां महिलाएं और पुरुष जमकर होली का मजा ले रहेहैं.

मोतिहारी के प्रेस क्लब में महिलाओं ने जमकर होली की मस्ती की. यहां महिलाएंहोली की मस्ती में सराबोर होती नजर आयीं.होली की गीतों पर महिलाओं ने यहां जमकर ठुमके लगाए. एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.होली की गीतों पर खूब ठुमके लगे.होली के फिल्मी गीतों के धुन पर अबीर गुलाल के बीच तरह-तरह के डांस प्रस्तुत किए गए.

होली मनाती महिलाएं

उधर भागलपुर शहर के चिल्ड्रेन पार्क में भागलपुर नगर निगम के मेयर सीमा साह की ओर से नगर पार्षदों के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें नगर निगम के वार्ड पार्षद अपने परिवार के साथ शामिल हुए.होली मिलन की शुरुआत वार्ड पार्षदों ने नगर निगम के मेयर सीमा साह को गुलाल लगाकर किया.

इस दौरान मेयर के साथ महिला पार्षदों ने फगुआ गीतों पर जमकर ठुमके लगाए. इस अवसर पर मेयर सीमा साह ने शहरवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. साथ हीशांति और सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की.

Intro:मोतिहारी।फागुन का महीना है और होली की मस्ती हर ओर छायी हुई है।ऐसे में महिलायें भी होली की मस्ती में सरोबार हो रही है और होली के गीतों पर ठुमके लगा रही है।


Body:शहर के प्रेस क्लब में महिलाओं ने जमकर मस्ती की।एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाया।


Conclusion:साथ हीं होली के गीतों पर ठुमके भी लगाये।होली के फिल्मी गीतों के धुन पर अबीर गुलाल के बीच तरह-तरह के डांस किये।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.