ETV Bharat / state

भागलपुरः भाई चारे की सुन्दर मिसाल, एक तरफ अल्लाह-हो-अकबर तो दूसरी तरफ गूंजे बोल बम के नारे - bihar news

बकरीद और सावन के मौके पर भागलपुर के लोगों ने हिन्दू-मुस्लिम एकता का परिचय दिया. शांतिपूर्ण तरीके से एक तरफ अदा की गई नमाज तो दूसरी तरफ भोले नाथ का हुआ जलाभिषेक.

ममम
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 1:26 PM IST

भागलपुरः बलिदान के पर्व बकरीद के मौके पर जिले में हिंदू-मुस्लिम सौहार्द की मिसाल देखने को मिली. एक तरफ मंदिर की घंटी और बोल बम के नारे लगाते शिवभक्त दिखे तो दूसरी तरफ हजारों मुसलमान भाई एक दीवार के फासले में नमाज पढ़ते दिखे. दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे का सहयोग किया और नमाजी रास्ता बदलकर ईदगाह मैदान पहुंचे. जहां बकरीद की नमाज अदा की गई.

बकरीद की नमाज और सावन की पूजा करते लोग

25 हजार लोगों ने अदा की नमाज
सूर्योदय के साथ ही लोग ईदगाह की ओर बढ़ते नजर आए. नाथनगर के सीटीएस ईदगाह मैदान में बैठे करीब 25 हजार नमाजी नेकी के रास्ते पर चलने और अमन चैन की बात ध्यान से सुनते नजर आए. मौलाना अंसार कासमी ने नमाज अदा से पहले नमाजियों को खुतबा पढ़ाया और नेकी के रास्ते पर चलने की अपील की.

bakrid
नमाज अदा करते लोग

एक-दूसरे को दी बकरीद की बधाई
मौलाना ने खुतबे के बाद सात बजे नमाज अदा कराया. नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी. मौलाना ने कहा कि अल्लाह नेकी पर चलने वाले को ही जन्नत देते है. उन्होंने बकरीद के दिन मुसलमान भाई के घरों में होने वाली कुर्बानी को तीन हिस्सों में बांटने को कहा. जिसका पहला हिस्सा गरीबों, दूसरा रिश्तेदार और दोस्तों के लिए और तीसरा हिस्सा खुद के लिए रखने की अपील की.

पारा मिलेट्री फोर्स की तैनाती
वहीं, नाथनगर स्थित मनसकामना रोड में सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर जलाभिषेक का दौर जारी रहा. मंदिरों में घंटी और बोल बम के नारे लगते दिखे. यहां के लोगों ने हिन्दू-मुस्लिम एकता का परिचय दिया. सुरक्षा के लिहाज से ईदगाह के चारों रास्ते और नाथनगर में प्रमुख चौक चौराहों पर पारा मिलेट्री फोर्स की तैनाती की गई.

sawan
सावन की पूजा करते लोग

भागलपुरः बलिदान के पर्व बकरीद के मौके पर जिले में हिंदू-मुस्लिम सौहार्द की मिसाल देखने को मिली. एक तरफ मंदिर की घंटी और बोल बम के नारे लगाते शिवभक्त दिखे तो दूसरी तरफ हजारों मुसलमान भाई एक दीवार के फासले में नमाज पढ़ते दिखे. दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे का सहयोग किया और नमाजी रास्ता बदलकर ईदगाह मैदान पहुंचे. जहां बकरीद की नमाज अदा की गई.

बकरीद की नमाज और सावन की पूजा करते लोग

25 हजार लोगों ने अदा की नमाज
सूर्योदय के साथ ही लोग ईदगाह की ओर बढ़ते नजर आए. नाथनगर के सीटीएस ईदगाह मैदान में बैठे करीब 25 हजार नमाजी नेकी के रास्ते पर चलने और अमन चैन की बात ध्यान से सुनते नजर आए. मौलाना अंसार कासमी ने नमाज अदा से पहले नमाजियों को खुतबा पढ़ाया और नेकी के रास्ते पर चलने की अपील की.

bakrid
नमाज अदा करते लोग

एक-दूसरे को दी बकरीद की बधाई
मौलाना ने खुतबे के बाद सात बजे नमाज अदा कराया. नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी. मौलाना ने कहा कि अल्लाह नेकी पर चलने वाले को ही जन्नत देते है. उन्होंने बकरीद के दिन मुसलमान भाई के घरों में होने वाली कुर्बानी को तीन हिस्सों में बांटने को कहा. जिसका पहला हिस्सा गरीबों, दूसरा रिश्तेदार और दोस्तों के लिए और तीसरा हिस्सा खुद के लिए रखने की अपील की.

पारा मिलेट्री फोर्स की तैनाती
वहीं, नाथनगर स्थित मनसकामना रोड में सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर जलाभिषेक का दौर जारी रहा. मंदिरों में घंटी और बोल बम के नारे लगते दिखे. यहां के लोगों ने हिन्दू-मुस्लिम एकता का परिचय दिया. सुरक्षा के लिहाज से ईदगाह के चारों रास्ते और नाथनगर में प्रमुख चौक चौराहों पर पारा मिलेट्री फोर्स की तैनाती की गई.

sawan
सावन की पूजा करते लोग
Intro:भागलपुर:- भागलपुर जिले के नाथनगर स्थित सीटीएस स्थित ईदगाह मैदान में सोमवार की सुबह सात बजे बकरीद की नमाज अदा की गई। नमाज अदा कमिटी द्वारा चयनित मौलाना अंसार साहब कासमी ने कराया। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। सूर्योदय के साथ ही लोग ईदगाह की ओर बढ़ते चले गए। 24 लाईनो में बैठे करीब 25 हजार नमाजी मौलाना की नेकी के रास्ते पर चलने व अमन चैन की बात ध्यान से सुनते नजर आए। मौलाना ने कहा अल्लाह नेकी पर चलने वाले को ही जन्नत देते है। उन्होंने बकरीद के दिन मुसलमान भाई के घरों में होने कुर्बानी को तीन हिस्सों में बांटने को कहा। पहला गरीबों, दूसरा रिश्तेदार और दोस्तों के लिए एवं तीसरा हिस्सा स्वयं के लिए रखने की अपील की।

बाइट:- सिटी एस पी सुशांत कुमार सरोज
बाइट:- पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव

Body:
नमाज के पहले पढ़ाया खुतबा

मौलाना अंसार कासमी ने नमाज अदा से पहले नमाजियों को खुतबा पढ़ाया और नेकी के रास्ते पर चलने की अपील की। इसके बाद सात बजे नमाज अदा कराया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से ईदगाह के चारो रास्ते व नाथनगर में प्रमुख चौक चौराहों पर पारा मिलेट्री फोर्स की तैनाती देखी गयी। Conclusion:हिन्दू, मुस्लिम एकता का दिया परिचय

नाथनगर स्थित मनसकामनानाथ रोड में सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर जलाभिषेक का दौर जारी रहा। एक तरफ मंदिर की घंटी, बोल बम के नारे शिवभक्त लगाते दिखे, दूसरी तरफ हजारों मुसलमान भाई एक दीवार के फासले में नमाज अदा करते दिखे। दोनो समुदाय के लोगो ने एक दूसरे का सहयोग किया और रास्ता बदलकर ईदगाह मैदान पहुंचे। घुमाव रास्ता तय कर भी लोगों ने कोई आपत्ति नही जताई। हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय दिया। मोके पर नगर विधायक अजित शर्मा, पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, सदर एसडीओ आशीष नारायण, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, बुनकर प्रतिनिधि सह नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष जियाउर रहमान, भवेश यादव, नीलम देवी, अशोक राय, देवाशीष बनर्जी, नेजाहत अंसारी, पंकज दास आदि उपस्थित थे। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.