भागलपुर: जिले में 2 विधानसभा में प्रथम चरण के लिए मतदान हुआ. दोनों विधानसभाओं में लगभग 6 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को लेकर बुजुर्गों में भी उत्साह देखा गया. बीमार व चलने फिरने में लाचार बुजुर्ग को लेकर उनके परिजन बूथ तक पहुंचे. मतदान करने के बाद बुजुर्ग ने कहा कि सभी को वोट करना चाहिए.
मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग ने बताया कि हर लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. मुझे अपना मत देकर काफी खुशी महसूस हो रही है. बेटों ने सहारा देकर रामप्रसाद को मतदान केंद्र पहुंचाया और उनके मताधिकार का प्रयोग करवाया. ऐसे ऐसे हालात में लोग मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं जो कि वाकई एक मिसाल है कि ऐसे लोगों की वजह से ही लोकतंत्र का महापर्व कहलाता है.
बिहार में चुनाव
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहले चरण की 5 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे समाप्त हो गया. इससे पहले 4 सीटों पर मतदान शाम 3 बजे और 27 सीटों पर शाम 4 बजे मतदान समाप्त हो गया था. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के मास्क पहनाने और सैनिटाइजिंग के बाद ही मतदान करने की इजाजत दी गई.