भागलपुरः पूरे देश में अनलॉक 1 लागू कर दिया गया है. जिले में लॉकडाउन से मिली राहत के साथ सड़क जाम का सिलसिला भी शुरू हो गया है. भागलपुर के स्टेट हाईवे पर लगभग 10 घंटे तक जाम लगा रहा. जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
लोगों को झेलनी पड़ती है परेशानी
विक्रमशिला सेतु पर ट्रक खराब होने की वजह से भीषण जाम लग गया. जिसमें एंबुलेंस और कई गाड़ियां फंसी रहीं. बता दें कि कहलगांव और मिर्जाचौकी की तरफ से ओवरलोडेड गाड़ी आने की वजह से अक्सर यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिससे यहां के स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.
आए दिन लगता है जाम
झारखंड, बंगाल और जीटी रोड को जोड़ने वाले बौसी रोड पर आए दिन जाम लगा रहता है. देवघर से बेगूसराय जाने वाले ट्रक ड्राइवर ने बताया कि प्रशासन की अनदेखी की वजह से यह स्थिति है. ड्राइवर ने बताया कि 10 घंटे से हम लोग जाम में फंसे हुए हैं.
बदले गए कई रूट
भागलपुर में जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कई रूट को बदल दिए हैं. कहलगांव जाने वाली गाड़ियां लोदीपुर से सनहौला और घोघा होते हुए जाती हैं. लेकिन इसके बावजूद तिरुपति भागलपुर मुख्य मार्ग में हमेशा भीषण जाम देखने को मिलता है.