ETV Bharat / state

भागलपुर: सरकारी स्कूल का शिक्षक निकला हथियार तस्कर, कई अन्य की पुलिस को तलाश - ईटीवी भारत

सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाती है. अभी लगातार पुलिस ने कई वांटेड अपराधी को भी गिरफ्तार किया है.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 10:41 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 9:29 PM IST

भागलपुर: हथियार तस्करी के मामाले में नवगछिया पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. दरअसल, बीते 26 मई को जिला पुलिस ने लत्तीपुर गांव निवासी प्रदीप रविदास को अत्याधुनिक हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. इस दौरान उसका एक साथी फरार हो गया था. घचना के 4 दिन बीतने के बाद भी पुलिस अन्य हथियार तस्करों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
दरअसल, बीते 26 मई को लोदीपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव के पास हथियार तस्करों की ग्रामीण से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के स्थानीय लोगों ने हथियार तस्कर प्रदीप रविदास को पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई कर दी. उसके साथ मौजूद अन्य साथी मारपीट के दौरान फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने हथियार तस्कर प्रदीप रविदास को पुलिस को सौंप दिया था.

स्थानीय लोगों की माने तो नवगछिया से लोदीपुर-जगतपुर गांव जाने के दौरान नवगछिया, बरारी और जीरोमाइल थाना आता है. लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण कहीं भी जांच नहीं की जाती है. जिस वजह से बदमाश बेखौफ होकर तस्करी को अंजाम देते है. ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पुलिस समय-समय पर करते रहती है कार्रवाई'
इस मामले पर जब ईटीवी भारत की टीम ने सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाती है. अभी लगातार पुलिस ने कई वांटेड अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. बदमाशों से हथियार भी बरामद किया है. चेक पोस्ट पर निरंतर वाहन जांच किया जा रहा है. लोदीपुर-जगतपुर गांव मामले में बदमाश चेक पोस्ट से नहीं बल्कि किसी अन्य मार्ग से आते-जाते हैं.

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार प्रदीप रविदास लत्तीपुर मध्य विद्यालय नवगछिया के शिक्षक हैं. फिलहाल, जांच जारी है जल्द ही अन्य बदमाशों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

भागलपुर: हथियार तस्करी के मामाले में नवगछिया पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. दरअसल, बीते 26 मई को जिला पुलिस ने लत्तीपुर गांव निवासी प्रदीप रविदास को अत्याधुनिक हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. इस दौरान उसका एक साथी फरार हो गया था. घचना के 4 दिन बीतने के बाद भी पुलिस अन्य हथियार तस्करों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
दरअसल, बीते 26 मई को लोदीपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव के पास हथियार तस्करों की ग्रामीण से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के स्थानीय लोगों ने हथियार तस्कर प्रदीप रविदास को पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई कर दी. उसके साथ मौजूद अन्य साथी मारपीट के दौरान फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने हथियार तस्कर प्रदीप रविदास को पुलिस को सौंप दिया था.

स्थानीय लोगों की माने तो नवगछिया से लोदीपुर-जगतपुर गांव जाने के दौरान नवगछिया, बरारी और जीरोमाइल थाना आता है. लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण कहीं भी जांच नहीं की जाती है. जिस वजह से बदमाश बेखौफ होकर तस्करी को अंजाम देते है. ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पुलिस समय-समय पर करते रहती है कार्रवाई'
इस मामले पर जब ईटीवी भारत की टीम ने सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाती है. अभी लगातार पुलिस ने कई वांटेड अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. बदमाशों से हथियार भी बरामद किया है. चेक पोस्ट पर निरंतर वाहन जांच किया जा रहा है. लोदीपुर-जगतपुर गांव मामले में बदमाश चेक पोस्ट से नहीं बल्कि किसी अन्य मार्ग से आते-जाते हैं.

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार प्रदीप रविदास लत्तीपुर मध्य विद्यालय नवगछिया के शिक्षक हैं. फिलहाल, जांच जारी है जल्द ही अन्य बदमाशों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Last Updated : Jul 20, 2020, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.