भागलपुर: बिहार के भागलपुर से झारखंड की राजधानी रांची के लिए करीब 22 साल बाद सरकरी बस सेवा शुरू हो गई. इस कारण अब रांची व देवघर जाना आसान हो गया. श्रावणी मेला को देखते हुए कांवरियों के लिए बड़ी सौगात है. साथ ही साथ भागलपुरवासियों के लिए भी एक तोहफा है. बता दें कि झारखंड जाने के लिए 22 साल पूर्व ही बस सेवा बंद कर दी गई थी, जो कि बिहार झारखंड के अलग होने से पहले चालू थी.
ये भी पढ़ें : दिव्यांग यात्रियों के लिए भागलपुर के सरकारी बस स्टैंड में बनेगा डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म
प्राइवेट बसों से कम होगा किराया : भागलपुर से रांची बस सेवा को लेकर भागलपुर रीजनल मैनेजर पवन शांडिल्य ने बताया कि प्राइवेट बसों की अपेक्षा सरकारी बसों का किराया कम होगा. वहीं पैसेंजरों की लगातार मांग और हमारे प्रयास से यह बस सेवा दोबारा 22 साल के बाद शुरू हुई है. इसमें एक बस भागलपुर से रांची और दो बस देवघर के लिए खुली है. आज तीन बसों को चलाया गया है. वैसे भागलपुर से कुल 4 बसों का परिचालन झारखंड के लिए होना है.
सावन में कांवरियों को मिलेगी सहूलियत : सावन में कांवरियों एवं आम लोगों को भी सुल्तानगंज से देवघर जाने के लिए काफी सहूलियत दी जाएगी. आपको बता दें कि सुल्तानगंज से देवघर के लिए 3 सरकारी बस सेवा शुरू की गई है जो कि सावन परमिट पर चल रही है. ये बसें सुबह से शाम तक फेरा लगाएंगे. इसमें श्रद्धालुओं को कम कीमत पर देवघर जाना आसान हो जाएगा. इसको लेकर भागलपुर रीजनल मैनेजर पवन शांडिल्य ने बताया कि यात्रियों की संख्या अगर बढ़ेगी तो और बस इस रूट में चलाया जाएगा.
"प्राइवेट बसों की अपेक्षा सरकारी बसों का किराया कम होगा. वहीं पैसेंजरों की लगातार मांग और हमारे प्रयास से यह बस सेवा दोबारा 22 साल के बाद शुरू हुई है. इसमें एक बस भागलपुर से रांची और दो बस देवघर के लिए खुली है" - पवन शांडिल्य, रीजनल मैनेजर, भागलपुर