भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Crime In Bhagalpur) में बकरा चोरी (Goat theft in Bhagalpur) का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिले के साबौर थाना क्षेत्र में मंदिर में चढ़ावे के लिए लाए गए बकरे की चोरी हो गयी. काफी खोजबिन के बाद जब बकरे का कोई अता-पता नहीं चला तो पुलिस में इसकी सूचना दी गई और तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया. इधर, ग्रामीणों को बकरा मृत अवस्था में मिला. वहीं, मौके से ग्रामीणों ने बकरा चोर को भी पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें-दरभंगा : पशु चोरों और पुलिस की भिड़ंत में जमकर चले ईंट-पत्थर, रणक्षेत्र बन गया गांव
मंदिर से चढ़ावे का बकरा चोरी: बकरे का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि साबौर थाना क्षेत्र के बाबा विशु राउट मंदिर में बकरा चढ़ाने की प्राचीन परंपरा है. पूजा करने आए लोगों द्वारा बकरा को मंदिर में चढ़ाकर उसे वहीं, पर छोड़ दिया जाता है. इसी कड़ी में गुरूवार को बकरे को चढ़ाने के बाद उसे वहां पर छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि बकरे को छोड़ने के कुछ ही देर बाद गांव के कुछ लोगों द्वारा बकरे को चुरा लिया गया.
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार: इधर, मंदिर से बकरा गायब होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. चोरी की खबर लगते ही मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, कुछ लोगों ने बकरे की खोजबीन में जुट गए. काफी देर तक खोजने के बाद एक व्यक्ति के पास से मृत अवस्था में बकरे को बरामद किया गया. ग्रामीणों द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबुल कर लिया और अन्य साथियों का भी नाम बताया. पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-बिहटा में बाइक चोर की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान मौत