ETV Bharat / state

'दांत काट लूंगी.. टच मत करो' ..भागलपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान लड़की का हंगामा, देखें VIDEO - भागलपुर में लड़की का हंगामा

भागलपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया (Bhagalpur Viral Video) पर जमकर वायरल हो रहा है. यहां खलीफाबाद इलाके में नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी. इस दौरान एक लड़की ने जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा
भागलपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 1:52 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बुधवार को एक युवती अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम के साथ भिड़ (Girl clashed with police in Bhagalpur) गई. लड़की के हंगामे के बाद जब उसे महिला पुलिस पकड़ने लगी तो वो उनसे भी भिड़ गई. शहर के खलीफाबाग चौक से स्टेशन जाने के रास्ते में अतिक्रमण हटाने के दौरान यह हंगामा हुआ. काफी मशक्कत के बाद लड़की को महिला पुलिसकर्मियों ने पकड़ा और उसे थाने ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: 'हमारी झोपड़ी तोड़ दी गयी..अब बच्चों को लेकर कहां जाएंगे?', लखीसराय में चला पीला पंजा

भागलपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा: लड़की (निकिता) का आरोप है कि वो अपने परिवार के साथ खलीफाबाद इलाके में खरीददारी करने आई थी. इसी इलाके में लड़की के पिता की दीये की भी दुकान है. जब नगर निगम के लोग अतिक्रमण हटा रहे थे, उसी दौरान एक निगमकर्मी ने लात मारकर उनकी दुकान के सामने जो दीये रखे थे उसे गिरा दिया. जिसपर लड़की निगम अधिकारियों से उलझ गई.

"मैं अपनी मां के साथ शॉपिंग करने आई थी. मेरे पिता की यहा पर दीये की दुकान है. निगम के अधिकारी ने लात मारकर दुकान गिरा दिया, जबकि वो दूर से भी कह सकते थे. मैंने उनसे पूछा कि आप कमिश्नर हैं तो उन्होंने कहा कि निगम का अधिकारी हूं. फिर मैंने उनका आई कार्ड मांगा. इसके बाद वो वहां से चले गए लेकिन बाद में एसडीएम आकर मुझे ही कहने लगे कि तुम हंगामा कर रही हो"- निकिता सोनी, हंगामा करने वाली लड़की

"निगम के अधिकारी अतिक्रमण हटा रहे थे. उसी दौरान निकिता सोनी उनका विरोध करने लगी. उसके बाद हंगामा शुरू कर दिया. एसडीएम ने भी उसे समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह बहस करने लगी. बाद में एसडीएम के आदेश पर लड़की को थाने ले जाकर फाइन किया गया"- प्रकाश कुमार, ​​​​​​ट्रैफिक डीएसपी

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बुधवार को एक युवती अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम के साथ भिड़ (Girl clashed with police in Bhagalpur) गई. लड़की के हंगामे के बाद जब उसे महिला पुलिस पकड़ने लगी तो वो उनसे भी भिड़ गई. शहर के खलीफाबाग चौक से स्टेशन जाने के रास्ते में अतिक्रमण हटाने के दौरान यह हंगामा हुआ. काफी मशक्कत के बाद लड़की को महिला पुलिसकर्मियों ने पकड़ा और उसे थाने ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: 'हमारी झोपड़ी तोड़ दी गयी..अब बच्चों को लेकर कहां जाएंगे?', लखीसराय में चला पीला पंजा

भागलपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा: लड़की (निकिता) का आरोप है कि वो अपने परिवार के साथ खलीफाबाद इलाके में खरीददारी करने आई थी. इसी इलाके में लड़की के पिता की दीये की भी दुकान है. जब नगर निगम के लोग अतिक्रमण हटा रहे थे, उसी दौरान एक निगमकर्मी ने लात मारकर उनकी दुकान के सामने जो दीये रखे थे उसे गिरा दिया. जिसपर लड़की निगम अधिकारियों से उलझ गई.

"मैं अपनी मां के साथ शॉपिंग करने आई थी. मेरे पिता की यहा पर दीये की दुकान है. निगम के अधिकारी ने लात मारकर दुकान गिरा दिया, जबकि वो दूर से भी कह सकते थे. मैंने उनसे पूछा कि आप कमिश्नर हैं तो उन्होंने कहा कि निगम का अधिकारी हूं. फिर मैंने उनका आई कार्ड मांगा. इसके बाद वो वहां से चले गए लेकिन बाद में एसडीएम आकर मुझे ही कहने लगे कि तुम हंगामा कर रही हो"- निकिता सोनी, हंगामा करने वाली लड़की

"निगम के अधिकारी अतिक्रमण हटा रहे थे. उसी दौरान निकिता सोनी उनका विरोध करने लगी. उसके बाद हंगामा शुरू कर दिया. एसडीएम ने भी उसे समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह बहस करने लगी. बाद में एसडीएम के आदेश पर लड़की को थाने ले जाकर फाइन किया गया"- प्रकाश कुमार, ​​​​​​ट्रैफिक डीएसपी

Last Updated : Oct 20, 2022, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.