ETV Bharat / state

भागलपुर में फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, घुटने और कमर दर्द के मरीजों का हुआ इलाज - , घुटने और कमर दर्द से परेशान मरीज

ज्योति कंपलेक्स में घुटने और कमर दर्द से परेशान मरीजों के लिए में निशुल्क जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंड के मरीज पहुंचे और अपना रजिस्ट्रेशन करा कर जांच कराया.

Bhagalpur
Bhagalpur
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 10:15 PM IST

भागलपुर: जिले में घुटने और कमर दर्द से परेशान मरीजों के लिए रविवार को तिलकामांझी हटिया रोड स्थित ज्योति कंपलेक्स में निशुल्क शिविर लगाया गया. शिविर में अहमदाबाद के डॉक्टर धीरज मारुति जैन शामिल हुए. यह शिविर लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना की ओर से लगाया गया. वहीं, शिविर में 200 से 300 मरीजों की जांच की गई.

लायंस क्लब फेमिना के सचिव रेशमी अग्रवाल ने बताया कि इस जांच शिविर में घुटना और कमर दर्द के मरीजों के लिए लगाया गया है. रेशमी अग्रवाल ने बताया कि यह बीमारी महिलाओं में ज्यादा बढ़ गई है. इस शिविर में महिलाओं के ऊपर खास ध्यान दिया जा रहा है, जो दूर जाकर अपना इलाज नहीं करा पाती हैं. उसके लिए यह शिविर लगाया गया है.

Bhagalpur
मरीजों की जांच करते डॉक्टर

फ्री जांच शिविर का आयोजन
लायंस क्लब के अध्यक्ष सारिका जैन ने कहा कि जांच शिविर में उन लोगों के लिए लगाया गया है, जो बाहर जाकर इलाज नहीं करा पाते हैं. यह जांच शिविर सफल होने के बाद आगे भी हम लोग शिविर लगाएंगे और भागलपुर के लोगों को लाभ पहुंचाएंगे.

फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

जिले के विभिन्न प्रखंड से पहुंचे मरीज
इस जांच शिविर में भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंड के मरीज पहुंचे और अपना रजिस्ट्रेशन करा कर जांच कराया. शिविर में बारी-बारी से डॉक्टर मरीज से मिल रहे थे और उन्हें जरूरी सलाह दे रहे थे, जिससे कि मरीज जल्द स्वस्थ्य हो सके.

भागलपुर: जिले में घुटने और कमर दर्द से परेशान मरीजों के लिए रविवार को तिलकामांझी हटिया रोड स्थित ज्योति कंपलेक्स में निशुल्क शिविर लगाया गया. शिविर में अहमदाबाद के डॉक्टर धीरज मारुति जैन शामिल हुए. यह शिविर लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना की ओर से लगाया गया. वहीं, शिविर में 200 से 300 मरीजों की जांच की गई.

लायंस क्लब फेमिना के सचिव रेशमी अग्रवाल ने बताया कि इस जांच शिविर में घुटना और कमर दर्द के मरीजों के लिए लगाया गया है. रेशमी अग्रवाल ने बताया कि यह बीमारी महिलाओं में ज्यादा बढ़ गई है. इस शिविर में महिलाओं के ऊपर खास ध्यान दिया जा रहा है, जो दूर जाकर अपना इलाज नहीं करा पाती हैं. उसके लिए यह शिविर लगाया गया है.

Bhagalpur
मरीजों की जांच करते डॉक्टर

फ्री जांच शिविर का आयोजन
लायंस क्लब के अध्यक्ष सारिका जैन ने कहा कि जांच शिविर में उन लोगों के लिए लगाया गया है, जो बाहर जाकर इलाज नहीं करा पाते हैं. यह जांच शिविर सफल होने के बाद आगे भी हम लोग शिविर लगाएंगे और भागलपुर के लोगों को लाभ पहुंचाएंगे.

फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

जिले के विभिन्न प्रखंड से पहुंचे मरीज
इस जांच शिविर में भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंड के मरीज पहुंचे और अपना रजिस्ट्रेशन करा कर जांच कराया. शिविर में बारी-बारी से डॉक्टर मरीज से मिल रहे थे और उन्हें जरूरी सलाह दे रहे थे, जिससे कि मरीज जल्द स्वस्थ्य हो सके.

Intro:घुटने व कमर दर्द से परेशान मरीजों के लिए रविवार को भागलपुर तिलकामांझी हटिया रोड स्थित ज्योति कंपलेक्स में निशुल्क शिविर लगाया कर मरीजों का जांच किया गया । शिविर में अमदाबाद के डॉक्टर धीरज मारुति जैन शामिल हुए । यह शिविर लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना के द्वारा लगाया गया था । शिविर में भागलपुर जिले के लगभग 200 से 300 मरीज की जांच की गई । शिविर में मरीजों का एक्स-रे व दवाई मुफ्त में दिया गया ।




Body:लायंस क्लब फेमिना के सचिव रेशमी अग्रवाल ने बताया कि आज के इस जांच शिविर में घुटना व कमर दर्द के मरीजों के लिए लगाया गया है रेशमी अग्रवाल ने बताया कि यह बीमारी ज्यादातर महिलाओं में ज्यादा बढ़ गई है इस शिविर में महिलाओं के ऊपर खास ध्यान दिया जा रहा है जो दूर जाकर अपना इलाज नहीं करा पाते हैं उसके लिए यह शिविर लगाया गया है ।

लायंस क्लब के अध्यक्ष सारिका जैन ने कहा कि जांच शिविर में उन लोगों के लिए लगाया गया जो बाहर जाकर इलाज नहीं करा पाते हैं ,यह जांच शिविर सफल होने के बाद आगे भी हम लोग शिविर लगाएंगे और भागलपुर के लोगों को लाभ पहुंचाएंगे ।


Conclusion:इस जांच शिविर में भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंड के मरीज पहुंचे और अपना रजिस्ट्रेशन करा कर जांच कराया । शिविर में बारी बारी से डॉक्टर मरीज से मिल रहे थे और उन्हें जरूरी सलाह दे रहे थे ,जिससे कि मरीज स्वस्थ हो सके और उनकी परेशानी दूर किया जा सके ।
visual ptc

byte - रेशमी अग्रवाल ( सचिव )
byte - सारिका जैन ( अध्यक्ष )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.