भागलपुर: जिले में रविवार को तीन महीने तक चलने वाला निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया. यह राजकोट के श्री रणछोड़ दास बापू चैरिटेबल हॉस्पिटल की तरफ से 15 दिसंबर से लेकर 15 मार्च 2020 तक चलाया जा रहा है.
25,000 मोतियाबिंद मरीजों के ऑपरेशन का लक्ष्य
मोती मातृ सेवा सदन ने इसका आयोजन किया है. जिसका लक्ष्य 25,000 मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन करना है. इसमें मोतियाबिंद के मरीजों के मुफ्त ऑपरेशन के साथ उनके परिजनों को आने-जाने और खाने-पीने का खर्च दिया जाएगा.
ट्रस्ट के डॉक्टर गांव-गांव जाकर कर रहे मरीज की जांच
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि शिविर में 25,000 मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के डॉक्टर गांव-गांव जाकर मरीज की जांच कर रहे हैं. मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि इलाज फेंको पद्धति से किया जाएगा और उच्च कोटि का लेंस भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इलाज के 15 दिन बाद मरीज के घर जाकर जांच की जाएगी.