भागलपुर : बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने भागलपुर जिला के शाहकुंड थाना अंतर्गत बल्हा किशनपुर घुसकी टोला में छापामारी कर अवैध हथियार के साथ चार तस्करों (STF caught arms smuggler) काे गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2 देसी राइफल 315 बोर का बरामद किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः कैमूर: चार हथियार तस्कर गिरफ्तार, कार से मिले 2200 जिंदा कारतूस
गुप्ता सूचना पर की गयी कार्रवाईः भागलपुर व आसपास के इलाके से हथियार तस्करी की सूचना मिल रही थी. पुलिस अपराध को रोकने के लिए हथियार की तस्करी करनेवालों पर लगाम लगाने की कवायद कर रही है. इसी क्रम में एसटीएफ की टीम को भागलपुर में बड़ी कामयाबी मिली. एसटीएफ ने छानबीन के क्रम में मिली जानकारी के आधार पर शाहकुंड में छापेमारी की. यहां से हथियार के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जिन लोगों काे गिरफ्तार किया गया उनमें विकास कुमार उर्फ विशाल कुमार, छोटू कुमार दास, रोशन कुमार उर्फ गोविंदा और पवन कुमार शामिल हैं.
इसे भी पढ़ेंः किऊल-लखीसराय रेलवे पुल के नीचे से दो तस्कर गिरफ्तार, STF और कबैया पुलिस को मिली सफलता
एसटीएफ चला रहा अभियान: दरअसल एसटीएफ के विशेष टीम के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार इन सभी हथियार तस्करों को काफी दिनों से विशेष टीम ढूंढ रही थी. बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर इनको गिरफ्तारी करने में कामयाबी हासिल हुई है. एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार इनसे पूछताछ की गयी है. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. दरअसल बिहार एसटीएफ की टीम लगातार कुख्यात और नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी कर रही है.