भागलपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) ने भागलपुर के सुलतानगंज में एक सभा को संबोधित करते हुए अपने समर्थकों से अपील की है कि वह सरदार पटेल के रास्ते पर चलेंगे तो कुछ भी संभव है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें 'पलटूराम' करार दे दिया. आरसीपी ने कहा कि आप लोग पलटू नहीं, बल्कि पेटेलियन बनें.
ये भी पढ़ें: नीतीश पर RCP ने ली चुटकी -'स्टीमर पर भुजा पार्टी चल रही थी तभी ड्राइवर का ध्यान भटका और...'
'पटेलियन बनेंगे पलटू नहीं': सुल्तानगंज विधानसभा के रसीदपुर में सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में आरसीपी सिंह ने कहा कि हमलोगों को संकल्प लेना है कि पटेलियन होना है पलटू नहीं होना है. उन्होंने लोगों को संकल्प दिलाया कि आप लोग संकल्प लीजिए कि आप लोग पटेल के अनुयायी बनेंगे पलटू नहीं बनेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने भविष्य को लेकर भी एजेंडा तय किया बताया कि आने वाले समय में वह राजनीतिक कार्यक्रम भी करेंगे लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे.
"हमलोगों को संकल्प लेना है कि पटेलियन होना है पलटू नहीं होना है. यहां मौजूद सभी लोग संकल्प लीजिए कि आप लोग पटेल के अनुयायी बनेंगे पलटू नहीं बनेंगे"- आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला: आरसीपी सिंह ने इस दौरान मौजूद लोगों से पूछा कि पहले किसानों के सम्मान में किसानश्री समेत कई योजनाएं चलाई जाती थी लेकिन बिहार सरकार ने इसे बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि जब मैं जेडीयू का प्रधान महासचिव था, तब मैंने मुख्यमंत्री से पूछा था कि आखिर इन योजनाओं को क्यों बंद किया गया. सीएम ने इन सवालों के कभी जवाब नहीं दिए. उन्होंने लोगों से कहा कि अभी भी समय है लोग एकजुट हो जाएं, क्योंकि पार्टियां आप को तोड़ने का काम करती हैं. जाति के नाम पर आपके साथ भेदभाव होता है.
ये भी पढ़ें: नीतीश पर आरसीपी का हमलाः भाजपा के सहयोग से मुख्यमंत्री बने फिर किया अपमान, अब जनता देगी जवाब