भागलपुर (नवगछिया): बिहार के भागलपुर में मिड डे मिल का खाना खाने से सैकड़ों बच्चे बीमार (food poisoning in bhagalpur during mid day meal) हो गए हैं. घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पूरा मामला नवगछिया प्रखंड के महद्दतपुर मध्य विद्यालय की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चे के परिजन स्कूल पहुंचे लगे. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में बीमार बच्चों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में मिड-डे-मील खाने से 50 छात्र बीमार, भोजन के बाद दी गईं थी एल्बेंडाजोल की गोलियां
मिड डे मिला का खाना खाकर सैकड़ों बच्चे बीमार: नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में सभी बीमार बच्चों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की टीम लगातार बच्चों की निगरानी कर रहे हैं. बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है.
"मध्य विद्यालय में खाने वक्त छिपकली निकल गया था. दाल भात सब्जी खा रहे थे. चितरंजन सर सभी को खाने बैठाये थे. छिपकली निकला तबतक सब लोग खा लिए थे."- आयुष कुमार, छात्र
"हमलोगों को थोड़ी देर पहले मालूम हुआ है कि मध्याह्न भोजन खाने से कुछ बच्चे बीमार हो गये हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चे ठीक हैं. फिर भी एहतियात के तौर पर डॉक्टर सभी का चेकअप कर रहे हैं. अस्पताल में पुलिस बल को भी बुलाया गया है. क्योंकि बच्चे के गार्जियन आ रहे हैं. महिला बल को भी बुलाया गया है. गार्जियन थोड़ा पैनिक हैं. उनसे हमारी अपील है कि वो पैनिक न हों, हमसभी लगे हुए हैं. जिनकी भी गलती होगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."- दिलीप कुमार, एसडीपीओ
"सूचना लगभग पांच बजे के आसपास प्राप्त हुई थी कि कुछ बच्चे का तबियत खराब हो रहा है मिड डे मिल खाने के बाद, जिसके बाद एंबुलेंस को भेजवाए और प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी मौके पर भेजे और इस अनुमंडलीय अस्पताल में सारी व्यवस्था तैयार रखने को कहा गया है. बच्चे आएं हैं. लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि मिड डे मिल खाने के बाद बच्चे की तबीयत खराब हुई है. बच्चों पर नजर रखी जा रहा है. मामले की जांच की जाएगी."- उत्तम कुमार, एसडीओ
ये भी पढ़ें- बेतिया में मछली खाने से आठ लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती