भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बढ़ते बाइक चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए बाइक चोर गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तर (Five miscreants of bike thief gang arrested) किया है. सभी बदमाश बाइक चोरी कर जुगाड़ गाड़ी के लिए कम दामों में बाइक के इंजन बेचा करते थे. सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- हाइवे पर लूट का मचा रखा था आतंक, पटना पुलिस ने 5 को दबोचा
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़: जानकारी के अनुसार जिला में बढ़ रहे बाइक चोरी को देखते हुए सभी थाना और ओपी अध्यक्ष को निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने क्षेत्र में चोरी किए गये मोटरसाईकिल की बरामदगी और मोटरसाईकिल चोरी में संलिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चत करें, इसी कड़ी में औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना, तिलकामांझी थाना, घोघा थाना, सुलतानगंज थाना और अन्य थाना द्वारा दर्जनों चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई.
चोर गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार: वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के आदेशानुसार एक टीम का गठन किया गया. छापामारी टीम के द्वारा एक बरारी थाना क्षेत्र से संजय कुमार सत्यार्थी के द्वारा अपराधकर्मी लवकुश कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर दो चार बाइक जब्त किया गया. उसी के निशानदेही पर सबौर थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने सुबोध कुमार के पास से एक अपाचे बाइक बरामद किया गया.
चोरी के बाइक बरामद: पुलिस ने एक बदमाश संजीप कुमार के पास से यामाहा एफजेड बाइक बरामद किया और कुन्दन कुमार नाम के बाइक मैकैनिक के पुर्णिया जिला स्थित उसके गैरेज से एक बाइक और एक अर्धनिर्मित जुगाड़ गाड़ी, जिसमें चोरी के बाइक का इंजन लगा हुआ बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस: इस प्रकार कुल चार अपराधकर्मियों के पास से पुलिस ने 5 बाइक 1 अर्धनिर्मित जुगाड़ गाड़ी बरामद की. वहीं बरारी थाना क्षेत्र से से एक बाइक चोर गिरोह से तालुकात रहने रखने वाले अपराधी को पकड़ा गया. गिरफ्तार अपराधियों में लव कुश कुमार, सुबोध कुमार, संजीव कुमार, मंडल, कुंदन कुमार और अंकज कुमार है. इनमें कई अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है. फिलहाल सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"भागलपुर जिले में अचानक बाइक चोरी की घटना बढ़ गई थी. इसको देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने टीम बनाया, उक्त टीम ने कार्वाई करते हुए एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया, उसके पास से चोरी के बाइक भी बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर संदीप कुमार नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया गया. ये लोग बाइक चोरी कर उसके इंजन को बेच लेते थे. जिसका उपयोग जुगाड़ गाडी बनाने का काम करता था."- डॉ गौरव कुमार, डीएसपी लॉ एंड आर्डर, भागलपुर
ये भी पढ़ें- पटना में चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की ज्वेलरी और सोनार के साथ 7 गिरफ्तार