भागलपुर: बिहार के भागलपुर में फायरिंग (Firing In Bhagalpur) की घटना हुई है. घटना जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगलपुरा की है. जहां दो अपराधियों ने मो. आरिफ खान के घर पर फायरिंग की. मोहम्मद आरिफ की पुत्री काजल की हत्या 19 जुलाई, 2021 को अपराधियों ने कर दी थी. इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मो. आरिफ इस केस में गवाह हैं.
ये भी पढ़ें-पटना में युवक को गोली मारी, NMCH में भर्ती
गवाह के घर पर फायरिंग: इससे पहले भी आरिफ पर दो बार जानलेवा हमला किया जा चुका है. रविवार को आरिफ के घर पर मोहम्मद इमरान और उसके एक साथी ने पहुंचकर चार से पांच राउंड फायरिंग की. इस घटना में आरिफ के बेटे और पत्नी बाल-बाल बच गई. अपराधियों के द्वारा केस उठाने को लेकर लगातार मृतक के परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा है. वहीं पीड़ितों का कहना है कि मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक सुरक्षा को लेकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सुरक्षा नहीं मिलने के कारण लगातार पीड़ित परिवार पर अपराधियों के द्वारा हमला किया जा रहा है.
जांच में जुटी पुलिस: पीड़ितों का कहना है कि पुलिस सुरक्षा का दावा जरूर करती है, लेकिन उसके बाद यह लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं वहीं, अपराधियों का मनोबल इतना ऊपर है कि कई बार इस तरह की घटना घट चुकी है. इस घटना के बाद भी थाने में दो अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP