ETV Bharat / state

भागलपुर: खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में लगी आग, परिवार के 9 लोग झुलसे - ललमटिया थानाध्यक्ष

घायल रीना कुमारी ने बताया कि उसकी छोटी बहन सिंपल कुमारी गैस चूल्हे पर चावल बना रही थी. इसी दौरान सिलिंडर खत्म हो गया. दुसरा सिलिंडर लगाकर खाना बनाने के दौरान रेगुलेटर के पास भीषण आग पकड़ लिया.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : May 2, 2020, 11:48 AM IST

भागलपुर: जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के पासीटोला इलाके में रसोई गैस सिलेंडर लीकेज होने से एक घर में आग लग गई. इस घटना में एक ही परिवार के 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने पास के अस्पाताल में भर्ती करवाया.

खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा
घायल रीना कुमारी ने बताया कि उसकी छोटी बहन सिंपल कुमारी गैस चूल्हे पर चावल बना रही थी. इसी दौरान सिलिंडर खत्म हो गया. दूसरा सिलिंडर लगाकर खाना बनाने के दौरान रेगुलेटर के पास भीषण आग पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी बहन चिल्लाते हुए घर के बाहर दौड़ी. घटना के बाद उसकी मां पूनम देवी ने आग बुझाने की कोशिश की जिसमें वो गंभीर से झुलस गयी. आग बुझाने की कोशिश में परिवार के 9 सदस्य एक के बाद एक झुलसते चले गए. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से लीकेज सिलिंडर को घर से बाहर निकाला गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ
इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद ललमटिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को मायागंज अस्पातल में इलाज के भेज दिया. घटना की सूचना पर बीडीओ राकेश कुमार, सीओ राजेश कुमार, एमओ अतुल कुमार भी पहुंचे. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से घटना की पूरी जानकारी ली और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. ललमटिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया है. सभी खतरे से बाहर है. घायल में धीरज चौधरी 40 वर्ष, पूनम देवी 35, राधा कुमारी 20 वर्ष, सिंपल कुमारी 12 वर्ष, रेणु देवी 40 वर्ष, राजन कुमार 22, सोनू कुमार 13, शुभम कुमार 12 वर्ष हैं.

भागलपुर: जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के पासीटोला इलाके में रसोई गैस सिलेंडर लीकेज होने से एक घर में आग लग गई. इस घटना में एक ही परिवार के 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने पास के अस्पाताल में भर्ती करवाया.

खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा
घायल रीना कुमारी ने बताया कि उसकी छोटी बहन सिंपल कुमारी गैस चूल्हे पर चावल बना रही थी. इसी दौरान सिलिंडर खत्म हो गया. दूसरा सिलिंडर लगाकर खाना बनाने के दौरान रेगुलेटर के पास भीषण आग पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी बहन चिल्लाते हुए घर के बाहर दौड़ी. घटना के बाद उसकी मां पूनम देवी ने आग बुझाने की कोशिश की जिसमें वो गंभीर से झुलस गयी. आग बुझाने की कोशिश में परिवार के 9 सदस्य एक के बाद एक झुलसते चले गए. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से लीकेज सिलिंडर को घर से बाहर निकाला गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ
इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद ललमटिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को मायागंज अस्पातल में इलाज के भेज दिया. घटना की सूचना पर बीडीओ राकेश कुमार, सीओ राजेश कुमार, एमओ अतुल कुमार भी पहुंचे. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से घटना की पूरी जानकारी ली और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. ललमटिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया है. सभी खतरे से बाहर है. घायल में धीरज चौधरी 40 वर्ष, पूनम देवी 35, राधा कुमारी 20 वर्ष, सिंपल कुमारी 12 वर्ष, रेणु देवी 40 वर्ष, राजन कुमार 22, सोनू कुमार 13, शुभम कुमार 12 वर्ष हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.