ETV Bharat / state

भागलपुर: आग लगने की सूचना पर 10 मिनट में पहुंच रही दमकल की गाड़ी, लोगों से अलर्ट रहने की अपील

चैत्र का महीना चल रहा है और पछुआ हवा भी बह रही है. ऐसे मौसम में दियारा इलाके सहित जिले में अगलगी की घटना बढ़ जाती है. भागलपुर अग्निशमन विभाग ने दावा किया है कि जिले के किसी भी हिस्से में आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ी दस मिनट में पहुंच रही है.

भागलपुर
10 मिनट में पहुंच सकती है दमकल गाड़ी
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 5:54 PM IST

भागलपुर: अग्निशमन विभाग ने दावा किया है कि अगलगी की सूचना मिलने के बाद दस मिनट में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच रही है. विभाग के पास फायरमैन समेत कर्मियों की कोई कमी नहीं है. दमकल गाड़ी पर्याप्त संख्या में है.

ये भी पढ़ें....मुजफ्फरपुर: थ्रेसर से निकली चिंगारी से गेंहू की फसल में लगी आग

'शहरी इलाके में संकीर्ण गली और जाम के कारण दमकल की गाड़ी को घटनास्थल पर पहुंचने में कई बार अधिक समय लग जाता है. यदि जाम ना लगे तो समय पर ही गाड़ी पहुंच सकती है. जिले में जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. अग्निशमन विभाग पंचायत में फायर बूथ का निर्माण करने और जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता और स्वयं सहायता समूह को भी जोड़ने का फैसला लिया है. जिससे की घर-घर तक जागरुक किया जा सके'.-अधिकारी, अग्निशमन विभाग

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें....पटना: मैनपुरा बांध के पास झोपड़ियों में लगी आग, एक के बाद एक कई सिलेंडर हुए ब्लास्ट

'फायर बूथ निर्माण करने के लिए युवाओं की जरूरत होती है. युवा गांव के किसी एक स्थल को चिन्हित कर वहां पर आग पर काबू पाने के लिए कुदाल, बाल्टी, आरी आदि सामान को रख सकते हैं. पानी के स्रोत को चिन्हित रखें. साथ ही गांव में लोगों को जागरूक करें कि तेज हवा बहने पर खाना ना बनाएं. सुबह 8:00 बजे के पहले खाना बना लें और पूजा पाठ संपन्न कर लें. तेज हवा चलने के दौरान कोई भी आग संबंधित काम ना करें'.- त्रिलोकी नाथ झा, जिला अग्निशमन पदाधिकारी

modi
विभाग के पास पर्याप्त संख्या में दमकल की गाड़ियां

ये भी पढ़ें....असामाजिक तत्वों ने बगीचे में लगाई आग, जलकर राख हुए 170 से अधिक मधुमक्खी बॉक्स

'गर्मी का महीना आते ही अगलगी की घटना बढ़ जाती है. इसलिए लोगों से अपील है कि खाना बनाने के दौरान सुरक्षात्मक उपाय को अपनाएं. जिससे कि घटना ना घटे. खाना सुबह ही बना लें. दोपहर में कोई भी आग संबंधित काम ना करें. खाना बनाने के दौरान पास में पानी जरूर रखें. जिससे कि कोई घटना होने पर तुरंत आग पर काबू पाया जा सके. आगलगी की घटना होने पर विभाग के प्रावधान के अनुसार त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन जरूरत है कि आग लगी की घटना पर रोक लगाने की'. -सुब्रत कुमार सेन, जिला अधिकारी

modi
10 मिनट में पहुंच सकती है दमकल गाड़ी
भागलपुर में दो फायर स्टेशन हैं. एक भागलपुर शहर और दूसरा कहलगांव में. इसके अलावे 9 फायर मिक्स टेक्नोलॉजी की दमकल गाड़ियां हैं. जिसमें सुल्तानगंज, शाहकुंड, नाथनगर, कोतवाली, मोजाहिदपुर औद्योगिक प्रशिक्षण, लोधीपुर, सबौर और भागलपुर फायर स्टेशन में तैनात हैं. जबकि तीन छोटी आग बुझाने वाली गाड़ी है. इसके अलावा सामान ढ़ोने वाले वाहन और धुंआ करने वाली भी एक गाड़ी है. कहलगांव में 4 मिक्स टेक्नोलॉजी के दमकल गाड़ी है. जिसमें पीरपैंती, सनोखर, एकचारी और आमडंडा में तैनात हैं. इसके अलावा 350 और 450 लीटर की एक-एक गाड़ी मौजूद है.

भागलपुर: अग्निशमन विभाग ने दावा किया है कि अगलगी की सूचना मिलने के बाद दस मिनट में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच रही है. विभाग के पास फायरमैन समेत कर्मियों की कोई कमी नहीं है. दमकल गाड़ी पर्याप्त संख्या में है.

ये भी पढ़ें....मुजफ्फरपुर: थ्रेसर से निकली चिंगारी से गेंहू की फसल में लगी आग

'शहरी इलाके में संकीर्ण गली और जाम के कारण दमकल की गाड़ी को घटनास्थल पर पहुंचने में कई बार अधिक समय लग जाता है. यदि जाम ना लगे तो समय पर ही गाड़ी पहुंच सकती है. जिले में जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. अग्निशमन विभाग पंचायत में फायर बूथ का निर्माण करने और जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता और स्वयं सहायता समूह को भी जोड़ने का फैसला लिया है. जिससे की घर-घर तक जागरुक किया जा सके'.-अधिकारी, अग्निशमन विभाग

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें....पटना: मैनपुरा बांध के पास झोपड़ियों में लगी आग, एक के बाद एक कई सिलेंडर हुए ब्लास्ट

'फायर बूथ निर्माण करने के लिए युवाओं की जरूरत होती है. युवा गांव के किसी एक स्थल को चिन्हित कर वहां पर आग पर काबू पाने के लिए कुदाल, बाल्टी, आरी आदि सामान को रख सकते हैं. पानी के स्रोत को चिन्हित रखें. साथ ही गांव में लोगों को जागरूक करें कि तेज हवा बहने पर खाना ना बनाएं. सुबह 8:00 बजे के पहले खाना बना लें और पूजा पाठ संपन्न कर लें. तेज हवा चलने के दौरान कोई भी आग संबंधित काम ना करें'.- त्रिलोकी नाथ झा, जिला अग्निशमन पदाधिकारी

modi
विभाग के पास पर्याप्त संख्या में दमकल की गाड़ियां

ये भी पढ़ें....असामाजिक तत्वों ने बगीचे में लगाई आग, जलकर राख हुए 170 से अधिक मधुमक्खी बॉक्स

'गर्मी का महीना आते ही अगलगी की घटना बढ़ जाती है. इसलिए लोगों से अपील है कि खाना बनाने के दौरान सुरक्षात्मक उपाय को अपनाएं. जिससे कि घटना ना घटे. खाना सुबह ही बना लें. दोपहर में कोई भी आग संबंधित काम ना करें. खाना बनाने के दौरान पास में पानी जरूर रखें. जिससे कि कोई घटना होने पर तुरंत आग पर काबू पाया जा सके. आगलगी की घटना होने पर विभाग के प्रावधान के अनुसार त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन जरूरत है कि आग लगी की घटना पर रोक लगाने की'. -सुब्रत कुमार सेन, जिला अधिकारी

modi
10 मिनट में पहुंच सकती है दमकल गाड़ी
भागलपुर में दो फायर स्टेशन हैं. एक भागलपुर शहर और दूसरा कहलगांव में. इसके अलावे 9 फायर मिक्स टेक्नोलॉजी की दमकल गाड़ियां हैं. जिसमें सुल्तानगंज, शाहकुंड, नाथनगर, कोतवाली, मोजाहिदपुर औद्योगिक प्रशिक्षण, लोधीपुर, सबौर और भागलपुर फायर स्टेशन में तैनात हैं. जबकि तीन छोटी आग बुझाने वाली गाड़ी है. इसके अलावा सामान ढ़ोने वाले वाहन और धुंआ करने वाली भी एक गाड़ी है. कहलगांव में 4 मिक्स टेक्नोलॉजी के दमकल गाड़ी है. जिसमें पीरपैंती, सनोखर, एकचारी और आमडंडा में तैनात हैं. इसके अलावा 350 और 450 लीटर की एक-एक गाड़ी मौजूद है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.