भागलपुरः आजकल सोशल मीडिया लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा हथियार बन गया है. वहीं, इसमें कई लोग व्यंग्यात्मक और आपत्तिजनक पोस्ट भी कर रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन की ओर से मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर भागलपुर में एक मामला सामने आया है. यहां कांग्रेस कार्यकर्ता अनामिका शर्मा ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. जो एक जाति विशेष से जुड़ा था.
पोस्ट को लेकर उस जाति के लोगों में काफी रोष पैदा हो गया. प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की जाने लगी. इधर मारवाड़ी समाज गरीबों के बीच लगातार खानों का वितरण कर रहा था. लेकिन पोस्ट सामने आने के बाद इसे बंद कर दिया गया.
पार्टी ने किया निष्कासित
कांग्रेस के स्थानीय विधायक अजीत शर्मा ने अनामिका शर्मा पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद मारवाड़ी समाज के लोग एक बार फिर गरीबों की मदद के लिए तैयार हुए हैं. अनामिका शर्मा को फिलहाल पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
थाने में मामला दर्ज
बुधवार को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नगर शाखा भागलपुर के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने जोगसर थाने को एक लिखित आवेदन दिया. जिसमें बताया गया था कि सोशल मीडिया फेसबुक पर जाति विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है. जिससे सामाजिक सद्भाव और सौहार्द बिगड़ने की संभावना है. मामले में अनामिका शर्मा और राजकुमार को आरोपी बनाया गया.
जांच में जुटी पुलिस
मामला दर्ज कराने के बाद एसपी आशीष भारती और साइबर सेल ने मामले की जांच की. जिसमें आरोप सही पाया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर समेत अन्य माध्यमों नजर रख रही है.