भागलपुर: जिले में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार की ओर से राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट के पांचवें दिन रोहतास और बेतिया के बीच टॉस हुआ. बेतिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं, दूसरा मैच गया और गोपालगंज के बीच हुआ, जिसमें गया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.
अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत
जिले के सैंडिस कंपाउंड में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार की ओर से शनिवार को राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता 2019 का टूर्नामेंट के पांचवें दिन ग्राउंड में माहौल काफी अच्छा रहा. इसमें मौजूद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री सुबीर मुखर्जी ने बताया कि टूर्नामेंट में राज्य की 38 टीमों ने हिस्सा लिया है. वहीं अंडर-17 विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल 28 नवंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर 1 दिसंबर से शुरू होगी नई पार्किंग व्यवस्था
मैच खेल कर खिलाड़ी हुए खुश
क्रिकेट टीम के मैनेजर नितेश सिंह ने बताया कि काफी समय बाद भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में क्रिकेट खेलने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि सैंडिस कंपाउंड की हालत पहले से काफी बेहतर हुई है.
28 को होगा फाइनल मैच
जिला क्रिकेट संघ के ट्रेजरर डॉ शिव शंकर ठाकुर ने बताया कि हर साल अंडर-17 प्रतियोगिता तो नहीं होता. लेकिन अभी चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट की हालत बहुत ही अच्छी है. उन्होंने कहा कि खेल की दिशा में भागलपुर जिला के खिलाड़ियों एवं बिहार के खिलाड़ियों के लिए अंडर-17 जैसा स्कूल टूर्नामेंट क्रिकेट बहुत लाभकारी साबित होगा. बता दें कि अंडर-17 विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल 28 तारीख को खेला जाएगा.