भागलपुर : बिहार के भागलपुर में नारायणपुर स्टेशन पर महिला यात्री की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रही महिला की पेट दर्द से जान चली गई. वहीं 9 माह का बच्चा मां के पास रोता हुआ नजर आए. बरौनी-रेलखंड के बीच नारायणपुर स्टेशन पर गुरुवार की सुबह पेट में दर्द की शिकायत से पीड़ित महिला यात्री प्रीति देवी (29) का रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर इलाज के लिए उतारा गया था.
ये भी पढ़ें : भागलपुर: संदिग्ध परिस्थिति में नवविवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
दिल्ली से सिलीगुड़ी जा रही थी महिला : महिला के साथ यात्रा कर रहे पूर्णिया जिला अंतर्गत बायसी प्रखंड के चोंचा गांव निवासी पति शक्ति महतो ने बताया कि बुधवार को वह अपनी पत्नी प्रीति व नौ माह के बेटे के साथ गाड़ी संख्या 15484 डाउन महानंदा एक्सप्रेस से दिल्ली से सिलीगुड़ी की यात्रा के लिए निकले थे. पटना जंक्शन पहुंचने पर प्रीति ने पेट में दर्द की शिकायत की. ट्रेन से उतरकर डाॅक्टर से दिखाने की बात कहने पर प्रीति ने इंकार कर दिया.
पटना में ही शुरू हुआ था पेट दर्द : गैस व दर्द का टेबलेट दिया गया. पूछने पर पत्नी ने सुधार होने की बात कही. गुरुवार को मानसी जंक्शन पहुंचने पर फिर से पेट में दर्द शुरू हो गया. नारायणपुर रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने के क्रम में बहुत ज्यादा तबीयत बिगड़ने के कारण सहयात्री ने चैन पुलिंग की. इसके बाद ईलाज के लिए उतारने के दौरान ही मेरी पत्नी की मृत्यु प्लेटफार्म नंबर दो पर हो गयी.- शक्ति महतो, मृतक का पति
भाई को राखी बांधने घर जा रही थी महिला : पत्नी की अकास्मिक मौत के बाद पति बदहवास हो गया था. उसे स्थानीय ग्रामीणों ने मानवता का परिचय देते हुए आवश्यक सहयोग किया. इस दृश्य को देख आसपास के लोगों की आंखे नम हो जा रही थी. पति ने बताया कि प्रीति रक्षाबंधन में भाई को राखी बांधने अपने मायके सिलीगुड़ी के चंपासारी जमाई बाजार जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही पीएचसी प्रभारी डा विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.