भागलपुर : बिहार के भागलपुर में तिलकामांझी विश्वविद्यालय लगातार किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. नया मामला परीक्षा के दौरान नकल करने पर रोके जाने पर हाथापाई करने का सामने आया है. दरअसल, टीएमबीयू के गांधियन थाॅट विभाग में परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान विभाग के एक रिसर्च स्काॅलर की ड्यूटी परीक्षा हाॅल में लगाई गई थी. परीक्षा के दौरान जब रिसर्च स्काॅरल ने एक महिला परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा, तो महिला उसके साथ हाथापाई करने लगी.
ये भी पढ़ें : Bhagalpur News: टीएमबीयू में तालाबंदी, बिना क्लास कराए परीक्षा लेने का आरोप, छात्रों ने किया प्रदर्शन
परीक्षा हाॅल में तैनात रिसर्च स्काॅलर का कपड़ा फाड़ा : महिला परीक्षार्थी हाथापाई से भी शांत नहीं हुई. उसने रिसर्च स्काॅलर का शर्ट फाड़ दिया और गाली-गलौज करने लगी. इसी बीच परीक्षा में तैनात अन्य शिक्षक जब बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो महिला उनलोगों से भी भीड़ गई. यहां तक की जब विभाग के स्टाफ ने सुरक्षाकर्मी को बुलाया तो महिला ने सुरक्षाकर्मी को भी एक मुक्का मार दिया. इस कारण सुरक्षाकर्मी के नाक से खून गिरने लगा.
घटना का वीडियो हो रहा वायरल : इसके बाद इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद से वीडियो काफी वायरल हो रहा है. घटना के बाद विभाग के कर्मियों ने घटना की सूचना विवि थाना को दी. सूचना मिलते ही थानेदार दिलशाद ने मौके पर शिवनंदन सहनी को कुछ महिला पुलिस कर्मियों के साथ भेजा. पुलिस के समझाने पर महिला उनसे भी उलझ गई और एक महिला सिपाही का डंडा छीनकर मारपीट का प्रयास करने लगी.
पुलिस से भी उलझी महिला परीक्षार्थी : इस दौरान महिला ने एसआई सहनी के साथ भी हाथापाई की. मौके पर महिला के पति भी मौजूद थे. उनके समझाने पर भी वह नहीं मानी. इधर घटना से आहत होकर वीक्षण कार्य में तैनात शिक्षक यूडीटीए के सचिव विवेक कुमार हिन्द समेत अन्य ने कहा है कि विवि प्रशासन को परीक्षा के दौरान सुरक्षा में महिला सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी और परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करनी चाहिए.
प्राॅक्टर बोले-जांचकर होगी कार्रवाई : ड्यूटी में तैनात कुछ शिक्षकों ने कहा कि घटना के दौरान कई बार प्रॉक्टर को कॉल लगाया गया. उनसे बात नहीं हुई तो डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र को भी इस मामले की सूचना दी गई. डीएसडब्ल्यू ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. वहीं बाद में प्रॉक्टर डॉ. शंभू दत्त झा ने भी इस मामले में जांचकर कार्रवाई की बात कही.
"केंद्राधीक्षक से घटना की जानकारी ली गयी है. उन्होंने कहा है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी."- डाॅ. शंभू दत्त झा, प्राॅक्टर