भागलपुर: जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के नाइट गार्ड को अपराधियों ने गोली मार दी. अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही गार्ड की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज अस्पताल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
मृतक सकरुल्लाचक निवासी राजकुमार यादव के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक राजकुमार बीते कुछ महीनों से बबरगंज थाना क्षेत्र स्थित बागवाडी के एफसीआई गोदाम में नाइट गार्ड का काम करता था. इसी बात को लेकर कुतूबगंज के रहने वाले प्रमोद यादव, चनकी यादव, करकू यादव और जैकी यादव से विवाद चल रहा था. इन लोगों का कहना था कि गोदाम में ये लोग नाइट गार्ड का काम करेंगे. इसको लेकर राजकुमार को काम छोड़ देने के लिए बार-बार धमकी भी दे रहे थे. लेकिन, राजकुमार ने काम नहीं छोड़ने की बात कही. जिससे गुस्साएं चारों ने गार्ड राजकुमार की सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
परिजनों ने दी जानकारी
मृतक राजकुमार के परिजन नीरज कुमार ने बताया कि गोली मारने वालों में कुतुबगंज निवासी प्रमोद यादव, चनकी यादव, करकू यादव और जैकी यादव शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एफसीआई गोदाम में रखवाली करने को लेकर इन सभी से विवाद चल रहा था. उसी विवाद में गोली उसके भाई की हत्या की गई है. परिजनों ने आगे कहा कि गोदाम की रात में रखवाली करने के एवज में राजकुमार को 10,000 का महीना मिलता था.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. खुद सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज इस मामले में जांच कर रहे हैं. हालांकि, घटना के बारे में कोई भी अधिकारी कैमरे पर कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. बता दें कि पूरे मामले में जांच जारी है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.