भागलपुरः जिले में सड़क निर्माण में जमीन अधिग्रहण पर नए दर से मुआवजा की मांग को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया. मुंगेर मिर्जाचौकी वाया सुल्तानगंज फोरलेन सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण होने वाला है. इसे लेकर किसानों ने नए दर से मुआवजा की मांग कर रहे हैं.
400 बीघा से अधिक जमीन का किया जाना है अधिग्रहण
प्रखंड के गनगनियाॅ और कमरगंज पंचायत के सैकड़ों किसानों ने बैठक करके एनएचआई की ओर से निर्धारित मुआवजा लेने से इनकार कर दिया. बैठक में किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगर जमीन का विकास दर से मुआवजा राशि दी जाएगी तभी हम अपनी जमीन देंगे. दोनों पंचायतों के लगभग 150 किसानों के 400 बीघा से अधिक जमीन गनगनियाॅ, सूजापुर और कसबा मौजे में है, जिस का अधिग्रहण किया जाना है.
ये भी पढ़ेः ऐसे लगेगा अपराध पर लगाम? मेंटेनेंस के अभाव में खराब पड़े हैं पटना में लगे 70% CCTV कैमरे
खेती से परिवार का होता है भरण-पोषण
किसानों ने बताया कि पथ निर्माण से आए अफसरों ने जमीन के हिसाब से गनगनियाॅ मौजा की जमीन का 6000 रुपये सूजापुर और कसबा मौजा की जमीन का 42000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मुआवजे की राशि के भुगतान की बात कही थी. इसपर हमने विकासशील जमीन के हिसाब से गनगनियाॅ मौजा का 38 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मुआवजा की मांग की थी. किसानों का कहना है कि उक्त जमीन पर खेती कर हम अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तो हम लोग सड़क पर आ जाएंगे.