ETV Bharat / state

नवगछिया में पूर्व जिला परिषद के भाई अधमरा कर दियारा में फेंका, मायागंज अस्पताल में मौत - ईटीवी भारत न्यूज

नवगछिया के बिहपुर में गेहूं स्प्रे करने जा रहे पूर्व जिला परिषद के किसान भाई (Former Zilla Parishad brother murdered ) को बदमाशों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और दियारा में फेंक दिया. इसके बाद मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर में किसान की पीटकर हत्या
भागलपुर में किसान की पीटकर हत्या
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 11:10 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बिहपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को गेहूं स्प्रे करने दियारा जा रहे एक किसान की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या (Farmer beaten to death in Bhagalpur) कर दी. पहले उसे अधमरा करके दियारा में फेंक दिया. गंभीर हालत में किसान को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 8 जमालदीपुर -लत्तीपुर निवासी पूर्व जिला परिषद अरुण सिंह के छोटे भाई किसान सुनील सिंह के रूप में की गई.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर में मुखिया प्रतिनिधि के भाई की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

खेत में स्प्रे करने जा रहा था किसानः सुनील सिंह को बदमाशों ने बुरी तरह से पीटकर अधमरा कर दिया था. इस कारण किसान सुनील सिंह की मौत इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हो गई. वहीं घटना के समय साथ में मौजूद सुनील सिंह की 13 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी ने बताया कि मैं अपने पिता सुनील सिंह व माता रीता देवी के साथ नरकटिया गांव के सामने से नाव से दियारा जा रही थी. उसी नाव पर सोनवर्षा के कुख्यात बदमाश कन्हैया चौधरी भी था. उसके हाथ में हथियार भी था.

पहले जाति पूछा, फिर पिटाई करने लगाः प्रिया ने बताया कि कन्हैया ने हमलोगों से पूछा कौन जाति के हो. इसके बाद पापा व मम्मी को पीटना शुरू कर दिया. नाव से पर से उतार कर पापा को घोड़ी से घसीटते हुए दियारा की ओर ले गया. मुझे और मम्मी रीता देवी को पीट कर भगा दिया. यह घटना करीब 11 बजे की है. उसके बाद हमलोग घर गए और इस घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.

अपराधी की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारीः सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने दियारा में छापेमारी शुरू कर दी. उधर कन्हैया ने किसान सुनील सिंह को अधमरा कर दियारा में फेंक दिया था. परिजनों ने गंभीर रूप से घायल सुनील सिंह को फौरन मायागंज अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल रीता देवी का भी इलाज मायागंज में चल रहा है.

सुनील सिंह के घर में मचा कोहरामः इधर बदमाश कन्हैया को पकड़ने बिहपुर थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह व अन्य थाने को पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. मृतक सुनील सिंह के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. सुनील सिंह को एक लड़का अजय कुमार, दो लड़की चांदनी देवी व प्रिया कुमारी है. चांदनी की शादी हो गई है. प्रिया का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. वो कहरही थी मेरे पापा ने किसी का क्या बिगाड़ा था.

कन्हैया के आतंक से सहमे हैं किसानः कुछ किसानों ने दबे स्वर में बताया कन्हैया किसानों को दियारा में काफी परेशान कर रहा है. बात -बात पर पीट देता व गोली भी चला देता है. उसके आतंक से किसान डरे -सहमे रहते है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि किसान के हत्यारे कन्हैया को पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

"किसान के हत्यारे कन्हैया को पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है" - सुशांत कुमार सरोज, एसी, नवगछिया

बिहपुर विधायक ने की अविलंब अपराधी को पकड़ने की मांगः बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने कहा कि पूर्व जिला पार्षद अरुण सिंह के भाई सुनील सिंह को दियारा में कन्हैया चौधरी जो कि अपराधी है ने मारते-मारते हत्या कर दी है. यह बहुत ही दुखद घटना है. नवगछिया एसपी तुरंत अपराधी को पकड़ कठोर सजा दे. बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में अपराधियों का तांडव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस महकमा संभल जाईये, कोई भी कहानी सुनने के लिए तैयार नहीं हूं, अपराधी जेल में हो केवल यही सुनना चाहता हूं.



"नवगछिया एसपी तुरंत अपराधी को पकड़ कठोर सजा दे. बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में अपराधियों का तांडव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस महकमा संभल जाईये, कोई भी कहानी सुनने के लिए तैयार नहीं हूं, अपराधी जेल में हो केवल यही सुनना चाहता हूं" - ई. कुमार शैलेंद्र, विधायक, बिहपुर

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बिहपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को गेहूं स्प्रे करने दियारा जा रहे एक किसान की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या (Farmer beaten to death in Bhagalpur) कर दी. पहले उसे अधमरा करके दियारा में फेंक दिया. गंभीर हालत में किसान को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 8 जमालदीपुर -लत्तीपुर निवासी पूर्व जिला परिषद अरुण सिंह के छोटे भाई किसान सुनील सिंह के रूप में की गई.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर में मुखिया प्रतिनिधि के भाई की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

खेत में स्प्रे करने जा रहा था किसानः सुनील सिंह को बदमाशों ने बुरी तरह से पीटकर अधमरा कर दिया था. इस कारण किसान सुनील सिंह की मौत इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हो गई. वहीं घटना के समय साथ में मौजूद सुनील सिंह की 13 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी ने बताया कि मैं अपने पिता सुनील सिंह व माता रीता देवी के साथ नरकटिया गांव के सामने से नाव से दियारा जा रही थी. उसी नाव पर सोनवर्षा के कुख्यात बदमाश कन्हैया चौधरी भी था. उसके हाथ में हथियार भी था.

पहले जाति पूछा, फिर पिटाई करने लगाः प्रिया ने बताया कि कन्हैया ने हमलोगों से पूछा कौन जाति के हो. इसके बाद पापा व मम्मी को पीटना शुरू कर दिया. नाव से पर से उतार कर पापा को घोड़ी से घसीटते हुए दियारा की ओर ले गया. मुझे और मम्मी रीता देवी को पीट कर भगा दिया. यह घटना करीब 11 बजे की है. उसके बाद हमलोग घर गए और इस घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.

अपराधी की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारीः सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने दियारा में छापेमारी शुरू कर दी. उधर कन्हैया ने किसान सुनील सिंह को अधमरा कर दियारा में फेंक दिया था. परिजनों ने गंभीर रूप से घायल सुनील सिंह को फौरन मायागंज अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल रीता देवी का भी इलाज मायागंज में चल रहा है.

सुनील सिंह के घर में मचा कोहरामः इधर बदमाश कन्हैया को पकड़ने बिहपुर थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह व अन्य थाने को पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. मृतक सुनील सिंह के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. सुनील सिंह को एक लड़का अजय कुमार, दो लड़की चांदनी देवी व प्रिया कुमारी है. चांदनी की शादी हो गई है. प्रिया का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. वो कहरही थी मेरे पापा ने किसी का क्या बिगाड़ा था.

कन्हैया के आतंक से सहमे हैं किसानः कुछ किसानों ने दबे स्वर में बताया कन्हैया किसानों को दियारा में काफी परेशान कर रहा है. बात -बात पर पीट देता व गोली भी चला देता है. उसके आतंक से किसान डरे -सहमे रहते है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि किसान के हत्यारे कन्हैया को पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

"किसान के हत्यारे कन्हैया को पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है" - सुशांत कुमार सरोज, एसी, नवगछिया

बिहपुर विधायक ने की अविलंब अपराधी को पकड़ने की मांगः बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने कहा कि पूर्व जिला पार्षद अरुण सिंह के भाई सुनील सिंह को दियारा में कन्हैया चौधरी जो कि अपराधी है ने मारते-मारते हत्या कर दी है. यह बहुत ही दुखद घटना है. नवगछिया एसपी तुरंत अपराधी को पकड़ कठोर सजा दे. बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में अपराधियों का तांडव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस महकमा संभल जाईये, कोई भी कहानी सुनने के लिए तैयार नहीं हूं, अपराधी जेल में हो केवल यही सुनना चाहता हूं.



"नवगछिया एसपी तुरंत अपराधी को पकड़ कठोर सजा दे. बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में अपराधियों का तांडव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस महकमा संभल जाईये, कोई भी कहानी सुनने के लिए तैयार नहीं हूं, अपराधी जेल में हो केवल यही सुनना चाहता हूं" - ई. कुमार शैलेंद्र, विधायक, बिहपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.