ETV Bharat / state

Bhagalpur News: शादीशुदा बेटी को परिजनों ने घर में किया कैद, भागकर प्रेमी संग लिए थे सात फेरे

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 2:26 PM IST

भागलपुर में एक युवती ने घर साथ भागकर अपनी मर्जी से प्रेमी संग सात फेरा ले लिए. लड़की की इस हरकत से नाराज युवती के परिजनों ने अब उसे अपने घर में ही कैद कर दिया है, जबकि लड़की अपने पति के साथ रहना चाहती है. पढ़ें पूरी खबर...

शादीशुदा बेटी को परिजनों ने घर में किया कैद
शादीशुदा बेटी को परिजनों ने घर में किया कैद

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में एक युवती का घर से भागकर अपनी मर्जी से प्रेमी संग शादी करने का मामला सामने आया है. युवती ने खगाड़िया में जाकर ये शादी रचाई है. हालांकि की शादी के बाद लड़की के घर वालों ने उसे घर में कैद कर दिया है और पति से मिलने पर पहरा लगा रखा है. जबकि नवविवाहिता युवती पति के साथ रहना चाहती है. पूरा मामला भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढे़ंः Bihar News: इसे तो अपनी शादी का दिन भी याद नहीं.. इंतजार करती रही दुल्हन..पहुंचा तो..

लड़की के परिजनों ने ठुकराया शादी का प्रस्ताव : बताया जाता है कि गांव के ही 22 वर्षीय एक युवक ने अंतरजातीय विवाह पड़ोस के एक युवती से किया है. दोनों के बीच कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों इस दौरान बातचीत भी करते थे. जब प्रेमी युगल का शादी का उम्र पूरा हुआ तो दोनों ने अपने परिजनों को शादी करने का प्रस्ताव रखा. लेकिन लड़की ने परिजनों ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया. जबकि लड़के के परिजन ने दोनों की शादी कराने पर सहमति दे दी. इस दौरान एक माह पूर्व प्रेमी युगल घर से फरार हो गए. उसके बाद लड़की के घरवालों ने थाना में एक आवेदन देकर लड़के पर शादी की नियत से बहला फुसलाकर लेकर भागने की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस दोनों की खोजबीन करती रही.

खगड़िया कोर्ट में कानूनी तौर पर की शादीः प्रेमी ने बताया कि उन दोनों ने राजीखुशी से गांव के शिव मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के साथ 15 मार्च 2023 को शादी कर लिया. शादी के बाद खगड़िया कोर्ट में कानूनी तौर पर शादी किया. दोनों की रजामंदी पर शादी की अनुमति दी गई. शादी कर युवक अपनी पत्नी को लेकर बहन के यहां महेशखुट में रहने लगा. बताया जाता है कि लड़की के परिजनों को जब दोंनो की शादी की जानकारी मिली तो लड़की के घर वाले सहयोगी लोगों से खोजबीन करते लड़के की बहन के घर पहुंच गये और घर में घुसकर जबरन लड़की को साथ लेकर गांव आ गए.

"हम दोनों ने अपनी मर्जी से शिव मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी की है, खगड़िया न्यायालय में भी कानूनी तौर पर शादी की फिर भी लड़की वाले अपनी बेटी को जबरन ले गए. मेरी बहन के घर में रह रही थी. वहीं से ये लोग उसे ले गए अब मिलने भी नहीं दे रहे हैं. उसे प्रताड़ित किया जा रहा है"- लड़की का पति

लड़के वालों का लड़की के परिजन पर आरोपः अब लड़के और उसके पिता ने आरोप लगाया है कि राजीखुशी से शादी के बाद भी लड़की को घर में कैद कर रखा गया है. किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है. लड़की को मानसिक प्राताड़ित किया जा रहा है. लड़के के परिजनों ने पुलिस से लड़की को मुक्त कराने की मांग की है. इधर लड़की के घर वालों का कहना है कि बहला फुसलाकर लेकर गया था. हम अपने लड़की को साथ घर लाये हैं. झांसा देकर युवक ने शादी करने का झूठा कागजात तैयार किया है. घटना कि जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि लड़की अपने परिजनों के पास है. कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में एक युवती का घर से भागकर अपनी मर्जी से प्रेमी संग शादी करने का मामला सामने आया है. युवती ने खगाड़िया में जाकर ये शादी रचाई है. हालांकि की शादी के बाद लड़की के घर वालों ने उसे घर में कैद कर दिया है और पति से मिलने पर पहरा लगा रखा है. जबकि नवविवाहिता युवती पति के साथ रहना चाहती है. पूरा मामला भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढे़ंः Bihar News: इसे तो अपनी शादी का दिन भी याद नहीं.. इंतजार करती रही दुल्हन..पहुंचा तो..

लड़की के परिजनों ने ठुकराया शादी का प्रस्ताव : बताया जाता है कि गांव के ही 22 वर्षीय एक युवक ने अंतरजातीय विवाह पड़ोस के एक युवती से किया है. दोनों के बीच कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों इस दौरान बातचीत भी करते थे. जब प्रेमी युगल का शादी का उम्र पूरा हुआ तो दोनों ने अपने परिजनों को शादी करने का प्रस्ताव रखा. लेकिन लड़की ने परिजनों ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया. जबकि लड़के के परिजन ने दोनों की शादी कराने पर सहमति दे दी. इस दौरान एक माह पूर्व प्रेमी युगल घर से फरार हो गए. उसके बाद लड़की के घरवालों ने थाना में एक आवेदन देकर लड़के पर शादी की नियत से बहला फुसलाकर लेकर भागने की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस दोनों की खोजबीन करती रही.

खगड़िया कोर्ट में कानूनी तौर पर की शादीः प्रेमी ने बताया कि उन दोनों ने राजीखुशी से गांव के शिव मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के साथ 15 मार्च 2023 को शादी कर लिया. शादी के बाद खगड़िया कोर्ट में कानूनी तौर पर शादी किया. दोनों की रजामंदी पर शादी की अनुमति दी गई. शादी कर युवक अपनी पत्नी को लेकर बहन के यहां महेशखुट में रहने लगा. बताया जाता है कि लड़की के परिजनों को जब दोंनो की शादी की जानकारी मिली तो लड़की के घर वाले सहयोगी लोगों से खोजबीन करते लड़के की बहन के घर पहुंच गये और घर में घुसकर जबरन लड़की को साथ लेकर गांव आ गए.

"हम दोनों ने अपनी मर्जी से शिव मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी की है, खगड़िया न्यायालय में भी कानूनी तौर पर शादी की फिर भी लड़की वाले अपनी बेटी को जबरन ले गए. मेरी बहन के घर में रह रही थी. वहीं से ये लोग उसे ले गए अब मिलने भी नहीं दे रहे हैं. उसे प्रताड़ित किया जा रहा है"- लड़की का पति

लड़के वालों का लड़की के परिजन पर आरोपः अब लड़के और उसके पिता ने आरोप लगाया है कि राजीखुशी से शादी के बाद भी लड़की को घर में कैद कर रखा गया है. किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है. लड़की को मानसिक प्राताड़ित किया जा रहा है. लड़के के परिजनों ने पुलिस से लड़की को मुक्त कराने की मांग की है. इधर लड़की के घर वालों का कहना है कि बहला फुसलाकर लेकर गया था. हम अपने लड़की को साथ घर लाये हैं. झांसा देकर युवक ने शादी करने का झूठा कागजात तैयार किया है. घटना कि जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि लड़की अपने परिजनों के पास है. कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.